Quick Feed

पीएम मोदी के खिलाफ कहीं गुस्सा नहीं, पश्चिम-उत्तर में BJP को नुकसान नहीं : NDTV से प्रशांत किशोर

पीएम मोदी के खिलाफ कहीं गुस्सा नहीं, पश्चिम-उत्तर में BJP को नुकसान नहीं : NDTV से प्रशांत किशोरभारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि एक बार फिर बीजेपी की वापसी हो रही है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटे ला सकती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) गठबंधन वापस लौटता हुआ दिख रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहीं गुस्सा नहीं है. एक बार फिर NDA सरकार की वापसी होने जा रही है. ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जून को 2019 की तरह ही या उससे थोड़े बेहतर आंकड़ों के साथ सत्ता में लौटेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व और दक्षिण में बीजेपी का वोट शेयर और सीटें दोनों ही बढ़ती नजर आ रही हैं. इन क्षेत्रों में सीटें बढ़ने के साथ ही बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ सकता है. वहीं दक्षिण-पूर्व में बीजेपी के प्रदर्शन पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि दक्षिण-पूर्व में 15-20 सीटों का फायदा बीजेपी को हो सकता है. पश्चिम-उत्तर में भी बीजेपी को नुकसान होता नहीं दिख रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि ओडिशा, बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों में बीजेपी की सीटें घटेंगी नहीं, बल्कि बढ़कर ही आने वाली है. कौन हैं प्रशांत किशोर?राजनीतिक जगत में प्रशांत किशोर कोई नया नाम नहीं हैं, वह एक जाना पहचाना चेहरा हैं. पीके के नाम से फेमस प्रशांत किशोर एक जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार हैं, जो कि अब तक कई दलों के लिए काम कर चुके हैं. लेकिन वह साल 2014 में बीजेपी के लिए ब्रांडिंग कर चर्चा में आए थे. जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तो प्रशांत किशोर भी लोगों के बीच जाने-पहचाने जाने लगे. बीजेपी के चाय पर चर्चा, रन फॉर यूनिटी, मंथन जैसे कैंपेन का श्रेय प्रशांत किशोर को ही जाता है. वह पीएम मोदी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, जगन मोहन रेड्डी को सत्ता के सिंहासन पर बैठाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं

संयुक्त राष्ट्र में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में काम करने के बाद प्रशांत किशोर ने भारतीय राजनीति में कदम रखा. साल 2011 में वह गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम से जुड़े थे. साल 2023 में पीके ने इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी यानी कि I-PAC बनाई थी.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button