स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

ऋषि कपूर के साथ दिख रहीं इस एक्ट्रेस ने नाम बदलकर बॉलीवुड में की एंट्री, रातोंरात बनीं स्टार, पति की एक जिद से तबाह किया करियर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

ऋषि कपूर के साथ दिख रहीं इस एक्ट्रेस ने नाम बदलकर बॉलीवुड में की एंट्री, रातोंरात बनीं स्टार, पति की एक जिद से तबाह किया करियरऋषि कपूर के साथ दिख रही ये एक्ट्रेस उन चंद खुशनसीब कलाकारों में से एक है जिन्हें पहली ही फिल्म से भरपूर कामयाबी मिली. ऋषि कपूर के साथ इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म साल 1976 में आई. उसके बाद से ये एक्ट्रेस हर दूसरी फिल्म में नजर आने लगी. कभी चुलबुल हसीना बनकर. तो कभी बिगड़ैल बहू बन कर. लेकिन फिर एक दिन वो फैसला लिया. जिसने पूरे करियर को ही तबाह कर दिया. अपने गुमनाम करियर को रिवाइव करने के लिए फिर एक्ट्रेस को टीवी का सहारा लेना पड़ा. उसके बाद बड़े पर्दे पर दूसरी पारी की शुरूआत हुई. जो काफी हद तक  कामयाब भी रही.फिल्मों की खातिर बदला नामऋषि कपूर के साथ दिख रही इस एक्ट्रेस का नाम है नीलम अरोड़ा. लेकिन ये नाम इन्हें फिल्मों में पहचान नहीं दिलवा सका. फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने के लिए नीलम अरोड़ा को सलाह मिली की वो अपना नाम नीलू बॉबी कर लें. पर, ये नाम उन्हें कुछ  खास पसंद नहीं आया. फिर उन्होंने अपना नाम शोमा आनंद तय किया. इस नाम के साथ उन्हें पहली ही फिल्म बारूद से खासी पहचान मिली. इसके बाद उन्हें घर एक मंदिर, पतिव्रता, घर द्वार, प्यार का मंदिर और बड़े घर की बेटी जैसी कई फिल्में करने का मौका मिला. वो हिट जरूर हुईं लेकिन ज्यादातर रोल सेकंड लीड या सपोर्टिंग रोल के ही मिले.View this post on InstagramA post shared by Priya (@bollywoodtriviapc)पति की जिद बनी मुसीबतअपने कामयाब करियर के बीच शोमा आनंद को एक्टर तारिक शाह से प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के बाद तारिक शाह इस जिद पर अड़ गए कि अब शोमा आनंद फिल्मों में काम नहीं करेंगी. शोमा आनंद को भी मजबूरी में ये बात माननी पड़ी और फिल्मों से दूर हो गईं. करीब दस साल तक वो कहीं नजर नहीं आईं फिर छोटे पर्दे पर भाभी, हम पांच, शरारत, जीनी औऱ जूजू जैसे सीरियल्स के जरिए वो एक्टिव हुईं. टीवी पर हिट होने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर दूसरी पारी शुरू की. हंगामा जैसी मूवीज के जरिए वो फिर दर्शकों के दिलों में घर कर गईं.

ऋषि कपूर के साथ दिख रही ये एक्ट्रेस उन चंद खुशनसीब कलाकारों में से एक है जिन्हें पहली ही फिल्म से भरपूर कामयाबी मिली. ऋषि कपूर के साथ इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म साल 1976 में आई.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button