Quick Feed
छत्तीसगढ़ के इस कृषि विश्वविद्यालय को मिला कुलपति, शोध कार्यो में आएगी तेजी
छत्तीसगढ़ के इस कृषि विश्वविद्यालय को मिला कुलपति, शोध कार्यो में आएगी तेजीMahatma Gandhi Horticulture and Forestry University: छत्तीसगढ़ के महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय को लंबे अर्से के बाद कुलपति मिला है. कुलपति के तौर पर डॉ. रवि आर. सक्सेना की नियुक्ति हुई है. डॉ. सक्सेना ने राज्य में डिजिटल एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने का वादा किया है. उनका उद्देश्य हार्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री के क्षेत्र में शोध कार्य को गति देना और शिक्षण पद्धतियों को आधुनिक बनाना है.
Mahatma Gandhi Horticulture and Forestry University: छत्तीसगढ़ के महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय को लंबे अर्से के बाद कुलपति मिला है. कुलपति के तौर पर डॉ. रवि आर. सक्सेना की नियुक्ति हुई है. डॉ. सक्सेना ने राज्य में डिजिटल एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने का वादा किया है. उनका उद्देश्य हार्टिकल्चर और फॉरेस्ट्री के क्षेत्र में शोध कार्य को गति देना और शिक्षण पद्धतियों को आधुनिक बनाना है.