Quick Feed

40 साल पहले आई मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म को नहीं मिला था कोई खरीदार, दो साल बाद रिलीज होती ही बड़े-बड़े एक्टर को चटा डाली थी धूल

40 साल पहले आई मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म को नहीं मिला था कोई खरीदार, दो साल बाद रिलीज होती ही बड़े-बड़े एक्टर को चटा डाली थी धूलबॉलीवुड संभावनाओं की नगरी है. यहां कब कौन सी फिल्म हिट हो जाए कहा नहीं जा सकता. कई बार बड़े बड़े बजट और स्टार्स की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाती है और दूसरी तरफ कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जिनसे उम्मीद ना होने के बावजूद वो सुपरहिट हो जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म 1985 में आई थी जिसे दो साल तक डिस्ट्रीब्यूटर तक नहीं मिले और जब ये रिलीज हुई तो साल की सबसे सुपरहिट फिल्म बन गई और इसमें काम करने वाले स्टार भी सुपरस्टार बन गए. जी हां बात हो रही है मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे की सुपरहिट जोड़ी से सजी फिल्म प्यार झुकता नहीं. ये उस साल की सबसे शानदार फिल्म थी जिसने रातों रात मिथुन को स्टार बना दिया.दो साल तक फिल्म को नहीं मिल पाए डिस्ट्रीब्यूटर   कहा जाता है कि फिल्म प्रोड्यूसर केसी बोकाडिया की ये फिल्म बन तो 1983 में ही गई थी लेकिन दो साल तक इसे कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिला. सबका मानना था कि डांस और एक्शन करने वाले मिथुन रोमांटिक और पारिवारिक रोल में नहीं जमेंगे. काफी समय तक इंतजार करने के बाद बोकाडिया साहब ने इसे खुद रिलीज करने का फैसला किया. फिल्म में एक शानदार स्टोरी, ढेर सारे बेहतरीन गाने और मिथुन और पद्मिनी की शानदार जोड़ी ने कमाल कर दिया था. फिल्म रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेस हुई. इससे केसी बोकाड़िया टॉप प्रोड्यूसर बन गए और मिथुन की किस्मत ने भी कमाल कर डाला.पाकिस्तानी फिल्म का रीमेक थी फिल्म  आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी वेटरन राइटर एस एच बिहारी ने लिखी थी जो काफी समय से काम नहीं कर रहे थे. बिहारी की स्टोरी चल निकली और रातों रात उनकी डिमांड भी बढ़ गई. इस फिल्म का शानदार संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया और उनका सिक्का तो  जमकर चला. कुल मिलाकर कहा जाए तो इस फिल्म की बदौलत फिल्म से जुड़े हर शख्स की किस्मत बदल गई और इस फिल्म को आज भी मिथुन की शानदार फिल्मों में गिना जाता है. कहते हैं कि ये फिल्म पाकिस्तान की एक फिल्म आइना का रीमेक थी. प्यार झुकता नहीं हिट हुई तो फिल्म राइटर कॉपी करने के लिए पाकिस्तानी की फिल्में देखने लगे और इसके बाद कई पाकिस्तानी फिल्मों पर बॉलीवुड में फिल्में बनाई गईं.  Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

बॉलीवुड संभावनाओं की नगरी है. यहां कब कौन सी फिल्म हिट हो जाए कहा नहीं जा सकता. कई बार बड़े बड़े बजट और स्टार्स की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाती है और दूसरी तरफ कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जिनसे उम्मीद ना होने के बावजूद वो सुपरहिट हो जाती हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button