प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

टाइगर श्रॉफ का ये हमशक्ल याद दिला देगा हीरोपंती, लोग बोले – उसकी तो आ गई इसकी कब जाएगी

टाइगर श्रॉफ का ये हमशक्ल याद दिला देगा हीरोपंती, लोग बोले – उसकी तो आ गई इसकी कब जाएगीभारत में यानी अपने देश में टैलेंट की कमी नहीं है. इसका झलक मिलती है सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर. आप जरा एक बार इंस्टा या यूट्यूब को तबीयत से स्क्रोल तो करिए आपको कुकिंग, डांसिंग, ड्रॉइंग, फैशन सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक का टैलेंट देखने को मिल जाएगा और अब चेहरा जरा किसी हीरो से मिलता जुलता हो तो क्या ही कहने. फिर तो सामने वाला ऐसे ऐसे वीडियो और रील शेयर करता है कि आप असली नकली में फर्क भूल जाएं. अब इन्हें ही देख लीजिए लग रहे हैं ना बिल्कुल टाइगर श्रॉफ. असल में इनका नाम इमरान फारुकी है लेकिन टाइगर से शक्ल ऐसी मिलती है कि खुद वो भी कनफ्यूज हो जाएं.इमरान टाइगर श्रॉफ की तरह थोड़े बहुत दिखते हैं तो बस इसी का फायदा उठाकर अलग अलग रील्स और वीडियोज शेयर करते हैं. फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं उसमें इमरान अपने फेवरेट हीरो टाइगर की फिल्म हीरोपंती का एक सीन करते दिख रहे हैं और जरा खुद ही देख लीजिए एक्सप्रेशन देने में जिस तरह टाइगर ने कंजूसी दिखाई इमरान भी हूबहू वैसा ही करते दिखे.View this post on InstagramA post shared by Imran Faruki (@tigerimranfaruki)सोशल मीडिया पर कुछ लोग तारीफ तो कुछ लोग इमरान को ट्रोल करते दिखे. एक ने लिखा, हीरोपंती नहीं ये पागलपंती है. एक ने लिखा, ये तो भाई का नाम खराब करेगा. एक बोला, बस एक आंख का फर्क है लेकिन अगले जन्म में तू टाइगर बन सकता है भाई. एक ने लिखा, आप तो सेम हीरो लग रहे हो यार. खैर ये तो सोशल मीडिया की बात रही असल में टाइगर के वर्कफ्रंट पर बात करें तो हाल में वो हाल में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे.

आज मिलिए टाइगर श्रॉफ के डुप्लिकेट से. इमरान टाइगर श्रॉफ की तरह थोड़े बहुत दिखते हैं तो बस इसी का फायदा उठाकर अलग अलग रील्स और वीडियोज शेयर करते हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button