स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पुलिस को लूटने की कोशिश कर रहे तीन युवक पकड़े गए

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पुलिस को लूटने की कोशिश कर रहे तीन युवक पकड़े गएकेएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस टीम को आम नागरिक समझकर बंदूक के बल पर लूटने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान शाहिद उर्फ ​​पोला, इमरान और आमिर के रूप में हुई है.ये सभी नूंह जिले के धुलावत गांव के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ सदर तौरू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, एक कारतूस, एक लोहे की रॉड और एक डंडा बरामद किया गया.यह घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर धुलावट टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे तीन युवकों ने पुलिस गश्ती दल को घेर लिया.जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया, ‘आरोपियों ने हथियार लहराते हुए पुलिस वाहन को रोका. उनमें से एक ने चालक की गर्दन पर तमंचा लगा दिया और कहा, ‘तुम्हारे पास जो कुछ भी है, निकालो’. जब चालक ने कार की लाइट जलाई, तो तीनों ने भागने की कोशिश की, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि वे पुलिस हैं, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में खुलासा हुआ की तीनों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है.

यह घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर धुलावट टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे तीन युवकों ने पुलिस गश्ती दल को घेर लिया.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button