आज बैंडेज बाकी था, वो भी कर दिया… 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने पर बोले PM मोदी
आज बैंडेज बाकी था, वो भी कर दिया… 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने पर बोले PM मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर तीखे वार किए. मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. मोदी ने अपने भाषण में 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री करने पर राहुल गांधी के तंज का जवाब भी दिया है. राहुल गांधी ने कहा था कि ये बुलेट इंजुरी पर बैंडेज लगाने जैसा है. इसके जवाब में PM मोदी ने कहा, “हमने 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी है. हम लगातार ये करते आए हैं. बीच-बीच में घाव भरते आए हैं. आज बैंडेज बाकी था वो भी कर लिया. पहली अप्रैल के बाद देश में सैलरी क्लास को पौने तेरह लाख यानी 12.75 लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा.”गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दियाPM मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि हमने उन्हें सच्चा विकास दिया है. देश ने 5 दशक तक गरीबी हटाओ के झूठे नारे सुने. हमारी वजह से 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं.”बीते 10 साल में देश ने सेवा करने का मौका दिया. 25 करोड़ देशवासी गरीबी को परास्त करके गरीबी से बाहर आए हैं. 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर बाहर निकले हैं. जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं तब यह होता है. जब जमीन से जुड़े लोग, जमीन की सच्चाई को जानते हुए, जमीन पर जीवन खपाते हैं, तब जमीन पर बदलाव निश्चित होकर रहता है.”PM Shri @narendramodi’s reply to the Motion of Thanks on the President’s address in Lok Sabha. https://t.co/4biKGhqHoP— BJP (@BJP4India) February 4, 2025राहुल गांधी का नाम लिए बगैर साधा निशानाPM मोदी ने कहा, “गरीब का दुख, आम आदमी की तकलीफ, मीडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए. मुझे दुख के साथ कहना है कुछ लोगों में यह है ही नहीं.” मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, “हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है. जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उनको गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.”मोदी ने कहा, “बारिश के दिनों में कच्छी छत, उसकी प्लास्टिक की चादर वाली छत, उससे नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है. पल पल सपने रौंद दिए जाते हैं, ऐसे पल होते हैं. यह हर कोई नहीं समझ सकता है. हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहनों और बेटियों की मुश्किलें दूर की हैं.”राजीव गांधी का किया जिक्रमोदी ने अपने भाषण में राजीव गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं. हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे. उनको मिस्टर क्लीन कहने का फैशन हो गया था. उन्होंने कहा था दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांवों में 15 पैसा पहुंचता है. उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. उस समय उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि एक रुपया निकलता है और 15 पैसा पहुंचता है. बहुत गजब की हाथ सफाई थी. 15 पैसा किसके पास जाता था… ये देश का सामान्य आदमी भी आसानी से समझ सकता है.”आरके लक्ष्मण के कार्टून का किया जिक्रमोदी ने अपने भाषण में फेमस कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के एक कार्टून का जिक्र किया, जो कभी टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में छपा था. PM मोदी ने इस कार्टून के जरिए पूर्व PM राजीव गांधी पर तंज कसे. मोदी ने कहा, ” आप जब युवा मोर्चा में थे तब एक बात पढ़ते सुनते होंगे. एक PM 21वीं सदी बोलते थे. उस वक्त आरके लक्ष्मण ने कार्टून बनाया था. ये कार्टून बहुत इंट्रेस्टिंग था. उसमें एक हवाई जहाज आया, एक पायलट है, कुछ पैसेंजर थे, हवाई जहाज ठेले पर रखा हुआ था और मजदूर ठेले को धक्का मार रहे थे और 21वीं सदी लिखा था. आगे चलकर वो सच सिद्ध हो गया. ये कटाक्ष था जमीनी सच्चाई से तब के प्रधानमंत्री कितने दूर थे. हवाई बातों में लगे थे, ये उसका प्रदर्शन करने वाला कार्टून था.”कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी परप्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, “आजकल मीडिया में ज्यादा ही चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया में ज्यादा ही हो रही है. कुछ नेताओं का फोकस घरों में जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप समस्या की पहचान करके छूट नहीं सकते. समस्या का समाधान भी करना होता है. हमारा प्रयास समस्या के समाधान का रहता है और हम समर्पित भाव से प्रयास करते हैं.” स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गयामोदी ने कहा, “सरकारी खरीद में ट्रांसपेरेंसी लगाए और जैम पोर्टल से कम पैसों में खरीदी हुई. सरकार के एक लाख 15 करोड़ रुपये की बचत हुई. स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया, जैसे पाप कर दिया हो. आज संतोष से कहना है कि सफाई के कारण हाल के वर्षों में सिर्फ सरकारी दफ्तरों से जो कबाड़ बेचा गया उसमें 2300 करोड़ मिले. गांधी ट्रस्टी शिप का सिद्धांत देखते हैं. स्वच्छता अभियान से कबाड़ बेचकर 2300 करोड़ रुपए कबाड़ बेचकर आ रहा है.”40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता के खाते में जमा कियामोदी ने कहा, “देश ने मौका दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. बचत भी और विकास भी हमारा मॉडल है. जनता का पैसा जनता के लिए है. हमने जन-धन, आधार, मोबाइल की जेम ट्रिनिटी बनाई. DBT से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर देना शुरू किया. हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता के खाते में जमा किया.” PM मोदी ने कहा, “इस देश का दुर्भाग्य देखिए सरकारें कैसी चलाई गईं. किसके लिए चलाई गईं. जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब लोग कुछ भी बोलते हैं. ज्यादा हताशा फैल जाती है तब भी बहुत कुछ बोलते हैं.”10 साल में घोटाले नहीं होने से देश के बचे लाखों करोड़ रुपयेमोदी ने कहा कि बीते 10 साल में घोटाले नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, “हमने इथेनॉल ब्लेंडिंग का फैसला लिया. हम एनर्जी इंडिपेंडेंट नहीं हैं. हमें इंपोर्ट करना पड़ता है. लेकिन इथेनॉल ब्लेंडिंग से एक लाख करोड़ रुपये का फर्क पड़ा है. ये पैसा किसानों की जेब में गया है. मैं बचत की बात कर रहा हूं, लेकिन पहले अखबारों की हेडिंग होती थी. इतने लाख के घोटाले, 10 साल हो गए ये घोटाले न होने से भी लाखों करोड़ रुपये बचे हैं. ये पैसे जनता की सेवा में लगे.”शीशमहल बनाने में नहीं, देश बनाने में लगाया पैसाAAP और अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा, “हमने पैसों का इस्तेमाल शीशमहल बनाने में नहीं किया, देश बनाने में किया है. इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट 1.80 लाख करोड़ था. आज 11 लाख करोड़ रुपया बजट है. सरकारी खजाने में बचत हुई, वो तो एक बात है. हमने इस बात पर भी ध्यान रखा कि जन सामान्य को भी बचत का लाभ मिलना चाहिए.”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा कि आयुष्मान भारत योजना, बीमारी के कारण आम आदमी को होने वाला खर्च करीब देश में एक लाख 20 हजार करोड़ रुपए जनता के बचे हैं. जनऔषधि केंद्र में 80 फीसदी डिसकाउंट होता है. जनता के 30 हजार करोड़ रुपये बचे हैं.”हमने ज्यादा से ज्यादा युवाओं पर किया फोकसअपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए PM मोदी ने कहा, “जिन्होंने (राजीव गांधी) तब 21वीं सदी की बातें की थीं, वो 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा कर नहीं पाए. हम 40-50 साल लेट हैं. जो काम पहले हो जाने चाहिए, वो नहीं हुए. 2014 से जनता ने मौका दिया हमने ज्यादा से ज्यादा युवाओं पर फोकस किया. हमें युवाओं की आकांक्षाओं पर बल दिया. हमने ज्यादा अवसर बनाए. कई क्षेत्रों को खोल दिया और देश के युवा अपने सामर्थ्य का परचम लहरा रहे हैं.”हमारी सरकार ने न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को किया ओपनमोदी ने कहा, “स्पेस सेक्टर खोला, डिफेंस को खोला, सेमीकंडक्टर मिशन लेकर आए, इनोवेशन के लिए योजनाएं लाए, स्टार्टअप इंडिया, इकोसिस्टम डेवलप किया. हमने न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को ओपन कर दिया। इसका असर आगे देखने को मिलेगा.”