बजट सत्र का आज पांचवां दिन: पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में आज देंगे जवाब
बजट सत्र का आज पांचवां दिन: पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में आज देंगे जवाबदिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Delhi Exit Polls) सामने आते ही चर्चा बस यही है कि क्या वाकई सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथ से जा रही है और बीजेपी बहुमत में आ रही है. वहीं संसद में आज बजट सत्र का पांचवां दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था. बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित रही थी. वहीं तीसरी बड़ी खबर बांग्लादेश को लेकर है. जिस शेख मुजीबुर्रहमान ने कभी बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी. उन्हीं के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने इसके खिलाफ ढाका में बंद बुलाया है.जानिए देश-दुनिया में आज और क्या-क्या हो रहा है.