PM Modi Odisha : ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत, पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा, घायलों को नकद सहायता
नई दिल्ली। PM Modi Odisha ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 238 की मौत हो गई है, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री हादसे वाली जगह पर जाएंगे। इसके बाद वे बालेश्वर सदर अस्पताल एवं कटक एससीबी मेडिकल का भी दौरा करेंगे। घायलों को अस्पताल में नकद सहायता दी जा रही है।
PM Modi Odisha प्रधानमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्रेन हादसे के बाद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। पीएम ने इस रेल हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है।
फॉलो कारों क्लिक करो
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल, हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘डॉक्टरों की दो टीमें एम्स भुवनेश्वर से दुर्घटना स्थल बालासोर और कटक के लिए भेजा गई हैं। हम लोगों का अनमोल जीवन बचाने के लिए सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।’
रेलवे की ओर से सोरो मेडिकल यूनिट में घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि सौंपी गई।
बता दें कि ओडिशा के बालेश्वर जिले में बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 238 लोगों की मौत हो गई।
उच्च स्तरीय कमेटी को जांच के निर्देश
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी को जांच के निर्देश दिए हैं। रेलमंत्री ने कहा कि एक्सीडेंट की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सेफ्टी कमीश्नर भी स्वतंत्र जांच करेंगे।
इसे भी पढ़े- Odisha train accident : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, 237 लोगों की मौत, 900 घायल