Quick Feed

Vistara ने पायलटों की कमी के कारण फ्लाइट्स संख्या घटाने का लिया फैसला, यात्रियों को मिलेगा रिफंड

Vistara ने पायलटों की कमी के कारण फ्लाइट्स संख्या घटाने का लिया फैसला, यात्रियों को मिलेगा रिफंडटाटा ग्रुप ( Tata Group)और सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के यात्री इन दिनों फ्लाइट्स की उड़ान में देरी और फ्लाइट्स कैंसिल होने की शिकायत रहे हैं. ऐसे में विस्तारा ने फ्लाइट्स की उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया है. एयरलाइन कंपनी ने कहा जब तक पायलटों की कमी पूरी नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी. एयरलाइन कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी करेगा. विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अलग अलग ऑपरेशनल कारणों के चलते विस्तारा एयरलाइंस को फ्लाइट्स के रद्द होने से लेकर उड़ानों में देरी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस हालात को सामान्य करने की लगातार कोशिशों में जुटी है.  उड़ते विमान में अचानक 2 साल की बच्ची की रुक गई सांसें, AIIMS के डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जानफ्लाइट्स में देरी और रद्द होने के चलते सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यात्री अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. कई यूजर्स ने पिछले दिनों में 5 -5 घंटे उड़ान में देरी की शिकायत की है. कई यात्री ने फ्लाइट रद्द होने के बावजूद पूरा रिफंड ना देने की भी शिकायत कर रहे हैं.  विस्तारा के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा,”पिछले कुछ दिनों में क्रू के ना होने के चलते बड़ी संख्या में फ्लाइट के रद्द होने और देरी का सामना करना पड़ा है. हम इसे स्वीकार करते हैं और कस्टमर्स की हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारी टीम कस्टमर्स को होने वाली असुविधा को कम से कम करने में जुटी है. इसके लिए हमने फ्लाइट्स की संख्या को घटाने का फैसला लिया है जिससे हम अपने नेटवर्क में पर्याप्त कनेक्टिविटी को सुनिश्चित कर सकें.”Union Minister Rajiv: लंदन से लौट रहे केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ विस्तारा फ्लाइट में हुआ ऐसा…विस्तारा ने बताया कि डोमेस्टिक रूट्स में बड़े फ्लाइट B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo जैसे बड़े फ्लाइट को भी तैनात किया गया है, जिससे ज्यादा संख्या में यात्री उड़ान भर सकें. एयरलाइंस ने कहा कि कस्टमर्स को वैकल्पिक फ्लाइट ऑप्शंस के साथ नियमों के तहत रिफंड भी ऑफर किया जा रहा है. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि हालात को सामान्य बनाने की भरपूर कोशिश की जा रही है. रेग्युलर कैपेसिटी  के तहत जल्द ही नियमित उड़ानें ऑपरेट करेंगी.    फ्लाइट लेट होने के बावजूद यात्री ने Vistara एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स को कहा थैंक्यू, वजह जान चौंक जाएंगे आप

विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अलग अलग ऑपरेशनल कारणों के चलते विस्तारा एयरलाइंस को फ्लाइट्स के रद्द होने से लेकर उड़ानों में देरी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस हालात को सामान्य करने की लगातार कोशिशों में जुटी है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button