Quick Feed

जब जेल में बंद मुख्तार अंसारी की अपने बेटे से फोन पर हुई थी आखिरी बातचीत, सुनें- वायरल ऑडियो

जब जेल में बंद मुख्तार अंसारी की अपने बेटे से फोन पर हुई थी आखिरी बातचीत, सुनें- वायरल ऑडियोमुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्‍तार की मौत से पहले का यह आखिरी ऑडियो है. इसमें जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी अपने बेटे उमर से बातचीत करता सुनाई पड़ रहा है. बातचीत के दौरान मुख्‍तार अंसारी बीमारी के कारण दबी जुबान में बातचीत कर रहा है और कह रहा है कि हम बैठ भी नहीं पा रहे हैं. वहीं मुख्‍तार का बेटा उमर कहता है कि यह जहर का असर है. बता दें कि मुख्तार अंसारी को गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा की जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. हालांकि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने दावा किया है कि उनके पिता को खाने में जहर दिया गया था. मुख्‍तार अंसारी और उमर के बीच बातचीत : उमर अंसारी : हैलो. मुख्‍तार अंसारी : हां बाबू बोल. उमर : जी पापा, सलाम वालेकुम आप ठीक हैं. मुख्‍तार : हां बाबू ठीक हैं. उमर अंसारी : बस अल्‍लाह ने बचा लिया पापा. आप हिम्‍मत से रहिए चलो सब सही होगा, रमजान का पाक महीना…  हम लोगों को पूरी उम्‍मीद है. आप कुछ बोलिए पापा… आपको जो-जो हमसे कहना है, बोलिए पट-पट. मुख्‍तार अंसारी : 18 तारीख के बाद से रोजा ही नहीं है. ना एक वक्‍त की नमाज है. उमर अंसारी : जी.  मुख्‍तार अंसारी : हम बेहोशी टाइप हो जा रहे हैं और.. उमर अंसारी : हां पापा, बिलकुल बहुत कमजोर हो गए हैं आप. हमने देखा, वीडियो में देखा हमने जब आप डिस्‍चार्ज हुए तो न्‍यूज वाले दिखा रहे थे. पापा हम यहीं कोर्ट में ही हैं, हम मुलाकात की परमिशन करा रहे हैं. यहां अटाली बाग वाली अदालत में हैं, हम यहां लखनऊ में और मऊ से भी दरोगा अंकल भी करा रहे हैं. अगर परमिशन आज होकर निकल भी जाएगी तो कल हम मिलने आएंगे आप से. हम और भाभी दोनों लोग. मुख्‍तार अंसारी : हां, दो दिन, चार दिन पांच दिन आओ ताकि हम उठ फिर सकें, हम बैठ नहीं पा रहे हैं बाबू. उमर अंसारी : हम समझ रहे हैं पापा. बिलकुल समझ रहे हैं. बिलकुल वो तो दिख ही रहा है कि बिलकुल जहर का सब असर है पापा, लेकिन अल्‍लाह बहुत बड़ा है. 19 मार्च को दिया गया था जहर : उमर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बेटे उमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमने धीमा जहर देने की बात पहले भी कही थी और आज भी यही कहेंगे. उमर ने कहा कि 19 मार्च को डिनर के दौरान उन्हें जहर दिया गया था. हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है.उमर ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई थी गुहार मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की थी. उमर अंसारी ने याचिका में कहा था कि बांदा जेल में उनके पिता की जान को खतरा है.उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में राज्य में कानून व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. लॉ एंड आर्डर को लेकर राज्य के कई हिस्सों में प्रशासन को अलर्ट किया गया है. (NDTV वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)ये भी पढ़ें :* “न्याय मिल गया”: मुख्तार अंसारी की मौत पर बोलीं दिवंगत BJP विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी * सपा चीफ अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया संदेह, कहा- कोर्ट स्वत: संज्ञान ले * …जब जेल में मुख्तार अंसारी को सताने लगा हत्या का डर, सुप्रीम कोर्ट से लगाई थी जान बचाने की गुहार

मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. अंसारी को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा की जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर का दावा है कि उनके पिता को खाने में जहर दिया गया था. 
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button