क्यों होता है औरतों में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, जानें सर्वाइकल कैंसर क्या है? देखें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव
क्यों होता है औरतों में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, जानें सर्वाइकल कैंसर क्या है? देखें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचावCervical Cancer Ke Shuruaati Lakshan aur Karan: सवाईकल कैंसर महिलाओं में होने वाला ऐसा कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा में फैलता है. जहां यह कैंसर पनपता है वो हिस्सा योनी से जुड़ा होता है. इस कैंसर के होने का पता तब चलता है जब यह आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैलने लगता है. तब शरीर में कई लक्षण (Symptoms) दिखाई देने लगते हैं. महिलाओं को अनेक तरह की समस्याएं होती हैं जिनमें से कई माहवारी से जुड़ी होती हैं. अगर सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो इससे बचाव संभव है. आज इस लेख में जानें सवाईकल कैंसर (Cervical Cancer) के कारण, लक्षण व बचाव. क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर | Cervical Cancer Kyu Hota hai, iske Karan Kya hainCervical Cancer Kyon Hota Hai: सर्वाइकल कैंसर होने का मुख्य कारण है HPV यानी पैपिलोमा वायरस. यह वायरस मुख्य तौर पर यौन संबंध से फैलता है. इस कैंसर के होने के कई और कारण भी हो सकते हैं. जैसे कम उम्र में यौन संबंध बनाना, अनेक बार गर्भधारण करना या गर्भपात कराना, असुरक्षित यौन संबंध आदि.सर्वाइकल कैंसर के लक्षण | Cervical Cancer Ke Lakshan | Symptoms of Cervical Cancerसर्वाइकल कैंसर जब आसपास के ऊतकों में फैलता है तो इसके लक्षण दिखते हैं. प्रमुख रूप से इसके लक्षणों में महिलाओं को वेजाइनल डिस्चार्ज बढ़ना, योनी से असाधारण रूप से खून आना, पेल्विक एरिया में तेज दर्द बने रहना जैसी परेशानियां महसूस होती हैं. कई बार महिलाओं को यौन संबंध बनाने के बाद तेज दर्द होता है और रक्तस्राव होता है, मासिक धर्म लंबे समय तक बना रहता है और अत्यधिक रक्त आता है.क्या है बचाव के उपाय | Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay डॉक्टर कहते हैं कि जो भी महिला यौन सक्रिय है, उसे हर दो साल में एक बार पैप स्मीयर टेस्ट जरूर कराना चाहिए. इस टेस्ट में सर्वाइकल कैंसर के होने का पता चल जाता है. अगर टेस्ट में वायरस के होने का पता चलता है तो कैंसर को विकसित होने से पहले रोका जा सकता है. इसके अलावा यौन अंगों की उचित सफाई रखनी चाहिए. असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाने चाहिए, धूम्रपान से दूर रहना चाहिए और एचपीवी इन्फेक्शन की वैक्सीन लेनी चाहिए.डॉक्टर के पास जाएं उपरोक्त लक्षण दिखने पर इन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए. क्योकि ये कैंसर तेजी से फैलने लगता है. हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि ये लक्षण तब भी दिखते हैं जब आपको योनी में इन्फेक्शन या अन्य तरह का संक्रमण होता है. लेकिन इनकी जांच कराना बहुत आवश्यक है.