संभल और बहराइच पर यूपी विधानसभा में पारा हाई, सदन में पहुंचे योगी
संभल और बहराइच पर यूपी विधानसभा में पारा हाई, सदन में पहुंचे योगीउत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में संभल हिंसा को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला. विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर हिंसा की घटनाओं को लेकर निशाना साधा. विपक्षी सदस्य सदन में संभल के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे. समाजवादी पार्टी के विधायकों और एमएलसी ने सत्र शुरू होने से पहले संभल हिंसा को लेकर विधानसभा परिसर के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया. संभल के मुद्दे को लेकर योगी सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष के पास नारेबाजी के अलावा कुछ नहीं है. न कोई रचनात्मक विचार, न कोई रचनात्मक कार्य, बस हंगामा और शोर मचाना इनका काम बन गया है. इसके अलावा इनके पास कुछ कहने के लिए नहीं है। सरकार पूरी तरह से तैयार है और हम पूरी जिम्मेदारी के साथ सदन में जवाब देंगे.संभल हिंसा और बहराइच पर यूपी विधानसभा में हंगामा