छत्तीसगढ़चुनावबस्तर संभागराजनीति
भानपुरी मंडल के 700 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन, भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन
केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वो इस चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेगी


नारायनपुर विधानसभा के भानपुरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नारायनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वो इस चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
कश्यप ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन है । जनता कांग्रेस के पिछले 5 साल के कुशासन से तंग आकर , इस चुनाव में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।
भय , भूख और भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस ने पिछले 5 साल में प्रदेश को बदहाल स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है । कार्यकर्ता सम्मेलन में आज भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भानपुरी और मर्दापाल मंडल के 700 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा ।


कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि जनता से झूठे वादे कर सरकार में आई कांग्रेस पार्टी का सच जनता के सामने आ चुका है , कांग्रेस नेताओं ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है , जनता ने इस बार भाजपा को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है ।


कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप , भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी , जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान एवम रेशमा दीवान , बस्तर जनपद अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी , भानपुरी मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल , मर्दापाल मंडल अध्यक्ष राम कुमार कोर्राम, वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण चोपड़ा , विजय तिवारी , दिलीप पाणिग्रही , लक्ष्मी बेलसरिया , भेलकू, रामचंद्र कश्यप , विजय पांडे , नीलकुमारी कश्यप , जयंती कश्यप , भूषण गुप्ता ,प्रवीण सांखला, दयानिधि ठाकुर , खितेश मौर्य, हरदेव बघेल , लिंगू कश्यप , मंगलू , रघुनाथ कश्यप , फकीर , गणेश सेठिया ,उमाकांत कश्यप , सुनील कश्यप , ,कौशील्या ध्रुव सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे ।
- छत्तीसगढ इलेक्शन अपडेट : रायपुर के 7 सीटों में पोस्टल बैलेट के रुझान में भाजपा 5 सीटों से आगे…
- पहले राउंड की गिनती समाप्त , रुझानों में अब बीजेपी आगे 47 बीजेपी , 41 कांग्रेस ,01 अन्य…
- छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर मतगणना शुरू , रायपुर की 7 सीटों में 3 सीटों पर बीजेपी आगे…
- Assembly Election Results 2023 : छत्तीसगढ़, एमपी, तेलंगाना, राजस्थान में कांग्रेस आगे
- Chhattisgarh Assembly Election Result 2023 Live: काउंटिंग शुरू, छत्तीसगढ़ में मिल रही कांग्रेस को बढ़त, कांटे की टक्कर, पढ़े नेताओं के बयान और चुनाव से सम्बंधित सारी जानकारी