GOLD वाला अंडरवियर, कीमत 1.22 करोड़
बोल उत्तरप्रदेश। Gold को लेकर उत्तरप्रदेश एयरपोर्ट में बड़ी कार्रवाई की गई है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को पेस्ट के रूप में अपने अंडरगारमेंट में दो किलो से अधिक वजन का सोना (Gold) छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक सोने (Gold) के पेस्ट की कुल कीमत 1.22 करोड़ रुपए है।
फॉलो करें क्लिक करें
Gold को लेकर अधिकारियों का कथन
आयुक्त (सीमा शुल्क, लखनऊ आयुक्तालय) आरती सक्सेना और सहायक आयुक्त (सीमा शुल्क) एलबीएसआई हवाईअड्डे प्रदीप कुमार सिंह की देखरेख में काम कर रहे अधिकारियों ने फैजाबाद के राम चंद्र को तब रोका जब वह शारजाह से उड़ान भरकर वाराणसी पहुंचा। तलाशी लेने पर ब्राउन पेस्ट के रूप में विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ, जिसे अंडरगारमेंट में छिपाकर प्लास्टिक के पाउच में रखा गया था।
एयरपोर्ट एथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा, बरामद कुल सोना लगभग 2176.8 ग्राम था और यह 1.22 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है। आरोपी सोने के पेस्ट की तस्करी करते हैं क्योंकि इसका पता लगाना मुश्किल होता है और इसे आसानी से छिपाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/1400-workers-of-rss-will-gather-in-haryana-from-12th-all-india-meeting/
2 Comments