स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा आते ही कार्रवाई शुरू हो गई है. सरकार बनने के पहले ही प्रसाशन एक्शन में आ गई है. बता दे राजधानी के सालेम स्कूल के सामने स्थित चौपाटी को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। भारी पुलिस बल और निगम के कर्मचारी मौके पर मौजूद है और अवैध दुकानों को यहां से तोड़कर हटाया जा रहा है। यह कार्रवाई सालेम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के बाद की गई है।
छात्राओं ने स्कूल के सामने किया था प्रदर्शन
सालेम स्कूल की छात्राओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि स्कूल की दीवार से लगकर रोज शाम आमलेट, चिकन और मीट के फास्ट फूड की दुकाने लगती हैं। जहां युवक झुंड में जुटते हैं। और जोर जोर से बातें, और गाली गलौज भी करते हैं। इससे दोपहर तीन बजे के बाद के कालखंड की पढ़ाई पर खासा असर पड़ता है। ये दुकानें स्कूल के सामने से लेकर स्टेडियम की गली तक लगती हैं।
इस ओर भी मीट-मटन की दुकानें लगती हैं। कुछ लोगों ने तो दुकानों को सीमेंट, ईंट से पक्का कर लिया है। जो किसी रेस्टोरेंट से कम नहीं है। इस पूरे इलाके को चिकन राइस चौपाटी का नाम भी दे दिया गया है। इसका विरोध करते हुए छात्राओं और शिक्षिकाओं ने सड़क पर रैली निकालकर लोगों का ध्यानाकृष्ठ किया था और इन दुकानों को हटाने कि मांग की थीं।
अब निगम और जिला प्रशासन, पुलिस के लोग ही बताएं कि इन दुकानों को अनुमति किसने दी। निगम में सत्तारूढ़ पदाधिकारियों की अघोषित शह और अनुमति से ये दुकानें खोली गई है। अधिकांश दुकानदार पास के ही मोहल्लों के रहने वाले हैं।
निगम के इन पदाधिकारियों के दबदबे की वजह से जिला और पुलिस के अफसर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इन दुकानों में जुटने वाले युवकों को पास ही स्टेडियम पुलिस चौकी के स्टाफ का भी डर नहीं रह गया है। इससे पहले मोती बाग के शिवमंदिर की ओर की सड़क पर चना मटर भेल के ठेले लगते रहे हैं।