रायपुर पश्चिम में हुआ लाभार्थी सम्मेलन, जुटे हजारों लाभार्थी
Bjp का लाभार्थी सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा संपर्क से समर्थन महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लोकसभा वार विभिन्न आयोजन तय किए गए हैं जिसके तहत आज पश्चिम विधानसभा अंर्तगत स्थित ऑडिटोरियम में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विगत 9 वर्षो से बहुतेरी जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उद्देश्य सीधे तौर पर भारत में निवासरत हर वर्ग को सीधा लाभ पहुंचाना है , भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाएं बनाई और उसका लाभ सीधा हितग्राही को मिले यह सुनिश्चित किया विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना , शौचालय निर्माण , अमृत मिशन नलजल योजना , आयुष्मान कार्ड योजना और विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण जिससे देश का ही वर्ग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित है , किसान सम्मान निधि योजना जैसी अन्य महती योजनाओं के माध्यम से भारत का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है ।
राजेश मूणत के नेतृत्व में पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इस भव्य लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और रायपुर लोकसभा प्रभारी वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी सम्मिलित हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत एवं जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने मंच पर उपस्थित सभी नेताओ का पटका और भाजपा के कमल निशान वाली टोपी पहना सभी अतिथियों का स्वागत किया उपस्थित लाभार्थियों में से कुछ चुनिंदा लाभार्थियों का भाजपा नेताओं द्वारा शॉल श्रीफल और प्रभु श्री राम दरबार का बना मोमेंटो भी देकर सम्मानित किया गया लगभग 1500 लोगो की क्षमता वाला ऑडिटोरियम पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था हजारों लोगों की उपस्थिति रही लाभार्थियों में उत्साह इतना अधिक था कि वे ऑडिटोरियम में सामने तरफ लगे कालीन और सीढ़ियों तक में बैठे नजर आए लाभार्थियों का यह प्रतिसाद भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा नेक नियत के साथ किए गए जनहितकारी कार्यों के कारण है ।
फॉलो करें क्लिक करें
राजेश मूणत ने 1500 की क्षमता वाले खचा खच भरे ऑडिटोरियम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की अपार उपस्थिति इस बात का प्रमाणपत्र है की केंद्र की भाजपा सरकार ने नेक नियत के साथ सही विकास और जनहितकारी योजनाएं चलाई जिसका लाभ सीधा आप सभी तक पहुंचा है चाहे बात की जाए प्रधानमंत्री आवास की या विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की ही वर्ग कहीं ना कहीं मोदी जी की योजनाओं से लाभान्वित हुआ है जब देश ही नहीं अपितु पूरा विश्व गंभीर त्रासदी के दौर में था कोरोना महामारी की चपेट में था तब मोदी जी एक मजबूत पालक की तरह भारत नागरिक परिवार की रक्षा और भरण पोषण तक की जिम्मेदारी उठाई यह सुनिश्चित किया की कोई भी इस भयंकर त्रासदी में भूखा ना रह जाए और विश्व के विकसित देशों के बराबर में भारतीय विज्ञानिको की कार्यकुशलता पी विश्वास करते हुए स्वदेशी वैक्सीन खोज निकाली आज अपने प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता और धन्यवाद व्यक्त करने हेतु हजारों की संख्या में आपकी उपस्थिति के लिए मैं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करता हूं प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी 16 लाख परिवारों का रुका हुआ प्रधानमंत्री आवास उन्हे मिलेगा और प्रदेश में सुरक्षा सुशासन पुनः लौटेगा ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उपस्थिति लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहने की लिए इतना कुछ है की समय सीमा समाप्त हो जाए आप सभी ने हमे 15 वर्षा सेवा करने का अवसर दिया लेकिन फिर कांग्रेस झुठपत्र आया और आप सभी उनके छलावे में आ गए कांग्रेस सरकार और उसके लाभरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का कार्य किया हमने 15 वर्ष में 58 लाख परिवार को स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 50 हजार तक का लाभ पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया हमने भर्ती प्रक्रिया की जिसके तहत 1लाख 20 शिक्षाकर्मी 70 पुलिस कर्मी और पी एस सी के माध्यम से 10 हजार लोगो की भर्ती की गई लेकिन जबसे भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में आए हैं लूट डाला छत्तीसगढ़ को सबसे बड़ा लभरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है।
छत्तीसगढ़ की महतारियो बहनों से झूठा वादा किया शराबबंदी का ,10 लाख नवयुवक को बेरोजगारी भत्ता का वादा किया प्रदेश में 18 लाख पंजीकृत बेरोजगार है और इन्होंने मात्र 1 लाख युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दिया वह भी 4.6 माह की सरकार में मात्र 6 माह का ,
प्रदेश के गरीब परिवार जो खुद की पक्की छत का सपना संजोते हैं उनका सपना छीनने का कार्य भूपेश सरकार ने किया प्रदेश के 16 लाख प्रधानमंत्री आवास लौटा कर 16 परिवारों के सपने को तोड़ने का कार्य किया ।
संविदा कर्मचारी अनियमित कर्मचारी को नियमित करने का झूठा वादा किया,
शराब बंदी का वादा करने वाले 2000 करोड़ का शराब घोटाला कर गए , 600 करोड़ का केंद्र का चांवल खा गए , कोयला में 25 रुपए टन की दलाली कर सैकड़ों करोड़ रुपयों की हेराफेरी ,
मोदी सरकार ने 9 वर्ष में 140 करोड़ की आबादी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिया ,
80 करोड़ जनता को 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त अनाज लगातार महामारी के दौर में दिया,
11 करोड़ घरों में जल जीवन मिशन के माध्यम से जल पहुंचाने का कार्य , कांग्रेस का स्पष्ट संदेश लोगो के बीच आ रहा है की भ्रष्टाचार में लिप्त भूपेश के खराब चेहरे के साथ वह चुनाव नही लड़ेगी बल्कि सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी है भूपेश है तो भरोसा है की निकल गई हवा है ,
बृजमोहन अग्रवाल ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि
1500 वृद्धा पेंशन का वादा करके कांग्रेस सरकार मुकर गई ,
प्रति परिवार को साल में 4 गैस सिलेंडर मुफ्त देना का वादा किया एक भी छत्तीसगढ वासी को इसका लाभ नहीं मिला घोटाले चरम पर है अपराध चरम पर है प्रदेश में असुरक्षा की भावना है लेकिन इसी बीच जनता में एक संतोष यह भी है की केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और देश पूरी तरह एक मजबूत और सुरक्षित हाथों में है ।
मंच संचालन संपर्क से समर्थन महाजनसंपर्क अभियान के लोकसभा सहप्रभारी ओंकार बैस ने किया और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक पांडेय ने आभार प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती लक्ष्मी वर्मा , जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल , जिला प्रभारी खूबचंद पारख , डॉ अजय राव , पूर्व विधायक द्वय श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू , मिलन चौबे , प्रीतम दीवान , प्रभा दुबे सहित जिला पदाधिकारी एवं पार्षदगण उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़ें रायपुर के बांसटाल में अज्ञात युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी