रायपुर संभागछत्तीसगढ़

दुर्ग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,  लूट के मामले में दो बालक शामिल , लूटे हुए आईफोन सहित एक मोटरसाइकिल जप्त…

दुर्ग। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। बता दे दिनांक 18/11/2023 को फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय रवि देवागंन पिता राजेन्द्र देवागंन उम्र 19 साल निवासी शाक्ति नगर दुर्ग के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 14/11/2023 तारीख को फ्लिपकार्ट में apple आईफोन- 12 की चार मोबाइल के लिए रिक्वेस्ट भेजा गया है। दिनांक 18/11/23 , 4 मोबाइल लेकर डिलीवरी बॉय बताए गए पते पर ब्राम्हणपारा पर चला गया ब्राम्हणपारा जाने के बाद में उस लोकेशन से दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन लगाया जो आरोपी ग्राहक दिए गए एड्रेस की जगह  ग्राम मोहलाई आ जाओ अभी मैं यहीं रह रहा हूं बताया।

डिलीवरी बाय उस पते पर गया तो आरोपी ग्राहक द्वारा बोला गया कि मोबाइल के डब्बे को खोलकर दिखाओ जैसे ही उसने एक डब्बे मोबाइल खोल कर दिखाया और बाकी तीन मोबाइल को भी बाहर निकाल कर रखवाकर आरोपी क एक अन्य साथी जो एक्सेस गाड़ी में बैठा हुआ था तीनों मोबाइल को लुट कर ले गए  एक मोबाइल वहीं गिर गया।प्रार्थी के द्वारा दोनो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिससे प्रार्थी रवि देवागंन एक्सेस गाडी से घसीटते हुये उसके पैर में चोट आ गया।

इसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 677/2023 धारा 394, 120बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणि शंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम आरक्षक आलउवूदीन शेख व लव पाण्डेय के द्वारा पता तलाश के लिए लगाया गया विवेचना के दौरान घटनास्थल से शुरू किया गया।

जहां घटना स्थल का मुआयना किया गया आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया और जिस नंबर से कॉल आया था उसको साइबर की मदद से , लोकल मुखबीर से भी इस प्रकार  के वारदात करने वाले की पूछताछ की जा रही थी तकनिकी साक्ष्य और मुखबिर के आधार पर दो लड़को को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार किया 01 विधि से संघर्षरत् बालक के पास से एक आईफोन और घटना में इस्तेमाल किया हुआ फोन vivo जिसमें फर्जी सिम उपयोग हुआ था, घटना के समय पहने कपड़े को निशानदेही पर जप्त किया गया है तथा दूसरे  विधि से संघर्षरत् बालक के पास से दो आईफोन, ब्लैक कलर की गाड़ी एक्सेस सीजी 07 सीएच 3430 मोटरसाइकिल और घटना के समय पहने हुए कपड़ों को जप्त किया गया है।

घटना के समय इस्तेमाल किया हुआ फर्जी सिम को घटना के बाद में नयापारा चौक के आगे रास्ते में फेंक देना बताया है जो सिम पता तलाश करने पर नहीं मिला जिसका पंचनामा पथक से  तैयार किया गया है. घटना में फर्जी सिम का उपयोग करने वालों की पता-तलाश किया जा रहा है। दोनों विधि से संघर्षरत बालकों के द्वारा उम्र संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं  दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को बाल न्यायालय  दुर्ग पेश किया जाता है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, लव पाण्डेय, आलउद्दीन शेख एवं सायबर सेल प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर आरक्षक विक्रांत यदु की भूमिका रही।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button