स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजे भी जारी कर दिया गया है.प्रदेश में भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ 54 सीटों पर विजय प्राप्त की है. वही कॉंग्रेस 34 सीटों ही कब्ज़ा कर पाई है. कॉंग्रेस की इस हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर रात राजभवन में इस्तीफा राज्यपाल के हाथ सौप दिया है.
आपको बता दे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम में हुए विशाल विजय संकल्प रैली में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2500 सौ 2600 में धान खरीदने की बात करता है. वह हमारी गारंटी भी सुन ले प्रधानमंत्री जी बैठे है, अपनी गारंटी के साथ उनकी गारंटी कोई ऐसी वैसी गारंटी नहीं है.पुरे हिंदुस्तान के और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की गारंटी है. यह हमारी गारंटी है हम 3100 रुपयाप्रति क़्वींटल धान की खरीदी करेंगे।
वहीं पूर्व सीएम डॉ रमन ने कहा कि दो साल का बोनस 2015 और 2016, 2017 का कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में लिखा था, लेकिन कांग्रेस ने अपना वादा नहीं निभाया .कांग्रेस के सारे वादे झूठे है. जनघोषणा पत्र में उसके सारे झूठ में से एक झूठ ये भी है न ही 2015 का 2016 ना 2017 का बोनस दिया.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये है आप सभी किसानों को दो साल का बोनस एक साथ 25 दिसंबर को 42 सौ करोड़ रुपये आपके खाते में सीधे ट्रांसफर हो जायेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि बोनस की एक-एक क़िस्त में तरसने वाला भूपेश बघेल एक- एक साल इंतजार कराने वाला भूपेश बघेल सुन ले.भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है, सिर्फ एक क़िस्त में बोनस दिया जायेगा.