छत्तीसगढ़चुनावराजनीति

बीजेपी करेगी छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन का गठन, छत्तीसगढ़ होगा ऊंचे पायदान पर शामिल

दुनिशा मिश्रा, रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ बनाया है और इसे भाजपा ही सवांरेगी।


बीजेपी अगर सत्ता में आई तो वह छत्तीसगढ़ में दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित और संतुलित विकास सुनिश्चित करेंगे।

एससीआर के गठन के पीछे बीजेपी की मंशा पूरे जोन को स्वास्थ्य, संस्कृति, पर्यावरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के वैश्विक मानकों के अनुरूप जीवंतता सूचकांक में ऊंचे पायदान पर शामिल करना है। बढ़ती जनसंख्या से इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ रहे दबाव और अनियोजित विकास की चुनौतियों से निपटने के भी रास्ते खुलेंगे।

क्या काम करेंगी कमिटियां

  • एससीआर के लिए रीजनल व वर्किंग प्लान बनाना
  • संबंधित जिलों के लिए परियोजनाओं का निर्धारण, क्रियान्वयन व निगरानी
  • परियोजनाओं के लिए वित्तीय प्रबंधन
  • एससीआर के विस्तार के लिए सरकार को राय देना

एससीआर के फयदे

राजधानी की क्षमता व संसाधन और बढ़ेंगे

पड़ोसी जिलों की संभावनाओं का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा

आर्थिक प्रगति होगी, औद्योगिक विकास की इंटीग्रेटेड प्लानिंग हो सकेगी

शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कन्वेंशन सेंटर, स्टेडियम, मॉल, पार्क आदि का भी विस्तार

रायपुर के न्यूरो सर्जन डॉ अमित मुखर्जी का कहना है की अगर बीजेपी ऐसा करती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा हेल्थ डिपार्टमेंट पर पड़ेगा. इससे बड़ी-बड़ी बीमारी का इलाज यही सार्थक हो सकेगा. ख़राब सड़को की वजह से भी कई बार आवाजाही में देरी के कारण इलाज में देरी होती है और मरीज की डेथ हो जाती है. इस कार्य से प्रदेश की सड़के मेट्रो सिटी जैसे होंगी तो आवाजाही में आसानी होगी और मरीज को समय रहते इलाज मिलेगा।

BJP Raipur
BJP Raipur

शहर की समाज सेविका मधु बहादुर का कहना है इससे प्रदेश में काफी विकास होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कन्वेंशन सेंटर, स्टेडियम, मॉल, पार्क आदि का भी विस्तार सकेगा.

Senior Desk Bol CG

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button