राजनीतिचुनावछत्तीसगढ़

कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता बोल रही भाग भूपेश भाग: अनुराग ठाकुर

भोपाल। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भोपाल में संवाददाताओं से वार्तालाप करते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार की कार्य संस्कृति वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से काले धन की पक्षधर रही है।

ठाकुर ने पिछले 10 वर्षों के यूपीए शासन काल में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, “इनके 10 वर्षों के राज में कोयला घोटाला, 2G, कॉमनवेल्थ, अगस्ता वेस्टलैंड, सबमरीन घोटाले हुए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले के ऊपर निशाना साधते हुए श्री ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जिनके आका ही घोटाले बाज हों उनके मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी इसमें पीछे कैसे रह सकते थे।”

भूपेश बघेल के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को बेहद गंभीर बताते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “देश के 75 वर्षों के इतिहास में भूपेश बघेल जी की सरकार ने भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। उनकी सरकार में गोदान घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, पेपर लीक घोटाला और अब महादेव ऐप घोटाला सामने आया है।

ठाकुर ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ में नारा बन गया है, भ्रष्टाचार करो और भू- पे करो यानी भूपेश बघेल को पे करो। भूपेश बघेल जी ने महादेव ऐप वालों से 508 करोड रुपए लिए ताकि उनकी पुलिस उन्हें थोड़ा-थोड़ा टाइट करती रहे। भूपेश बघेल जी ऐसे ही मनी कलेक्ट करके कांग्रेस हाई कमान को पहुंचते हैं। भूपेश बघेल जी ने आखिर क्यों इस ऐप को बंद नहीं कराया? भूपेश बघेल जी ने इस ऐप को बंद करने के लिए पिछले 4 वर्षों में एक पत्र तक नहीं लिखा।

इससे साफ पता चलता है कि ये लोग सट्टे के पैसे से सत्ता चला रहे थे। मीडिया आज जब उनसे प्रश्न पूछता है, तो उन्हें पसीने आते हैं। टाइम देखते हैं। बोलते हैं कितना प्रश्न पूछोगे। भ्रष्टाचार के सवालों से भागने वाले भूपेश बघेल को आज छत्तीसगढ़ की जनता बोल रही है ‘भाग भूपेश भाग’। आखिर यह कितना भागेंगे? पहले जनता भगाएगी, फिर जांच एजेंसियां भगाएंगी। ये भी जल्द जहां मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन हैं और अरविंद केजरीवाल जाने वाले हैं, वहीं जाएंगे।”

विपक्षी गठबंधन पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में श्री ठाकुर ने कहा, “इनका न नेता है, ना नीति है, ना नियति है। ये अपनी जान बचाने के लिए साथ आए भ्रष्टाचारियों का ठगबंधन है। ये सभी जमानत पर बाहर जमीनवीहीन नेता हैं।”

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button