छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कमल साहू का सम्मान…
बेमेतरा । बेमेतरा जिला के भाजपा कार्यकर्ता “कमल साहू” ने 5 साल पहले सत्ता जाने के साथ ही संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा की सत्ता में वापसी नही होगा तब तक खुला पैर चलूंगा, न चप्पल पहनूंगा न ही जूता पहनूंगा करके संकल्प लिया था।
भाजपा की सत्ता वापसी के साथ ही कमल साहू का संकल्प पूरा हो गया।पूरे 5 साल कमल साहू ने धूप, बारिश और ठंड में बिना चप्पल के खुले पैर चला, पार्टी के आंदोलनों में भी खुल पैर चला और इस चुनाव में कमल साहू का संकल्प पूरा हुआ।