स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
कोतरी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती के अवसर पर कोतरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रकवीरों ने रक्तदान करके सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।कोतरी क्षेत्र में लगातार दूसरी बार यह आयोजन करने वाले दुर्गा वाहिनी की बहनें व सेवा भारती के भाई बंधु बड़ी तन्मयता से सरदार वल्लभ वल्लभ भाई पटेल को स्मरण करते हुए भागीदारी निभाने वाले समस्त रक्तदाताओं,सहयोगियों को साधुवाद ज्ञापित किया है।इस अवसर पर जिला अस्पताल मुंगेली द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोतरी, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी का सक्रिय भूमिका रहा।इस आयोजन के संबंध में बताते हुए अरुण साहू मसना ने बताया कि सरदार पटेल देश को जोड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के नेता थे लौह पुरुष उनका व्यक्तित्व था ऐसे जज्बावान व्यक्तित्व को नमन करने का एक बेहतरीन अवसर रहता है।इसलिए सभी को ऐसे महान व्यक्ति की जीवनी का पता चलें।महापुरुष किसी एक जाति, संप्रदाय के न होकर सर्व मानवता के लिए होते हैं।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी,बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सोनकर, डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्य,स्टॉफ,हायर सेकंडरी कोतरी के व्याख्याता गणों,कोतरी कोलेज के छात्रों साथ ही आसपास गांवों से युवा बंधुओं समेत कुल 51 रक्तदाताओं ने इस शिविर में अपने रक्त की आहुति दी।
दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका नीलम जायसवाल, उषा साहू,मधु साहू सहित दुर्गा वाहिनी की बहनें उपस्थित रही।प्रमुख रूप से दिपेश जायसवाल,अरुण साहू,विजय निषाद,ताम्रध्वज कश्यप, खेदू सिंह,उत्तम कश्यप महामाया कृषि केंद्र कोतरी,नरेंद्र मरावी,केशव ढीमर उद्घाटन समारोह में हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य व समस्त शिक्षक फत्ते राम कश्यप प्रधानपाठक रूपेंद्र तिवारी,लक्ष्मी साहू,कौशल गुप्ता,प्रीति तंबोली, सहित जनपद सदस्य प्रतिनिधि हीरा साहू,सरपंच कोतरी तोषण साहू ,सुनील कश्यप,कुलदीप कश्यप शिक्षक,महेश कश्यप ,उमाशंकर सिंह राजपूत, महावीर राजपूत,हर्ष वैष्णव,कृपाल साहू सहसपुर,नितेश नेताम,खगेंद्र,रीजय श्रीवास,योगेश कश्यप,यज्ञ साहू,उमेश साहू दिलीप साहू,राम सनेही पंच,दुलेश कश्यप,ओमप्रकाश साहू,सेवा भारती से गजेंद्र साहू,देवेंद्र यादव,व्याख्याता कामेश्वर प्रसाद कश्यप,माधव राम साहू,देवेंद्र कश्यप,जगत सर सहित रक्तवीरों ने इस रक्तदान शिविर को बहुत प्रेरणादायक बना दिया। अंत में समस्त सदस्यों ने शिविर स्थल की सफाई भी की और सभी लोगों को रक्तदान के लिए अपील भी किया। मतदान जागरूकता का भी संदेश दिया। सकारात्मक भावों से उक्त होकर अपने समाज के बीच नशामुक्ति,स्वास्थ्य रक्षक दिनचर्या, सदसाहित्य अध्ययन,पर्यावरण संरक्षण सहित सेहतमंद रहने के लिए संचालक राजकुमार कश्यप ने सबको अपील भी किया।आभार प्रदर्शन अरुण कुमार साहू ने किया।