स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

बॉबी देओल बन सकते थे 2024 के सबसे खतरनाक विलेन लेकिन डायरेक्टर की नासमझी ने बिगाड़ा खेल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बॉबी देओल बन सकते थे 2024 के सबसे खतरनाक विलेन लेकिन डायरेक्टर की नासमझी ने बिगाड़ा खेलबॉबी देओल बीते कुछ समय में उन लोगों के लिए शानदार उदाहरण बने हैं जो कमबैक करना चाहते हैं. एनिमल के जरिए बॉबी देओल ने शानदार कमबैक किया और इसके बाद उनकी झोली में ढेर सारी फिल्में भी गिरीं. एनिमल की सफलता ने बॉबी के फैंस को भी उत्साहित किया और लोग मानने लगे थे कि बॉबी देओल विलेन के रोल में जम गए तो उनका करियर चल निकलेगा. ऐसा हो भी सकता था लेकिन एक फिल्म और उसके डायरेक्टर ने बॉबी देओल की बनी बनाई पॉपुलैरिटी को बिगाड़ दिया. अगर इस डायरेक्टर ने समझदारी से काम लिया होता तो बॉबी देओल साल 2024 के सबसे खतरनाक विलेन गिने जाते. View this post on InstagramA post shared by prime video IN (@primevideoin)डायरेक्टर की नासमझी से हुआ बॉबी देओल को नुकसानबात हो रही है बॉबी देओल की पिछली फिल्म कंगुवा की. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले सूर्या के खिलाफ बॉबी देओल को बतौर विलेन उतारा गया था. शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बॉबी खतरनाक विलेन बने. अफसोस की बात है कि शिवा इस फिल्म में बॉबी देओल की सही इस्तेमाल नहीं कर पाए. शिवा ने फिल्म में बॉबी देओल को खूंखार लुक तो दिया लेकिन उनका रोल इतना छोटा था कि बॉबी देओल फिल्म में अपना इंपेक्ट नहीं छोड़ पाए. फिल्म के अंत में बॉबी देओल के किरदार को मरता हुआ भी दिखा दिया. ऐसे में खूंखार लुक देने के बावजूद शिवा ने बॉबी देओल के किरदार के साथ न्याय नहीं किया और इसका सबसे ज्यादा असर बॉबी देओल के करियर पर हुआ. अगर इस फिल्म में बॉबी देओल को सही तरीके से प्रेजेंट किया जाता तो एनिमल के बाद उनका और ज्यादा इंपेक्ट होता और वो ज्यादा पावरफुल होकर बाहर आते.दूसरी गलती ने भी बिगाड़ दिया खेलदूसरी सबसे खास बात, अगर फिल्म के डायरेक्टर शिवा इस फिल्म को साउथ के साथ साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज करते तो फिल्म को अच्छा खासा फायदा हो सकता था. लेकिन शिवा ने ऐसा नहीं किया. उनकी यही गलती फिल्म को ले डूबी और बॉबी देओल को भी नुकसान हुआ. दरअसल बॉबी देओल बॉलीवुड के हीरो हैं और भारत में हिंदी फिल्म देखने वाला ऑडियंस ज्यादा है. ऐसे में जब हिंदी पट्टी के लोग फिल्म नहीं देख पाए तो फिल्म को नुकसान होना स्वाभाविक था.

बॉबी देओल बीते कुछ समय में उन लोगों के लिए शानदार उदाहरण बने हैं जो कमबैक करना चाहते हैं. एनिमल के जरिए बॉबी देओल ने शानदार कमबैक किया और इसके बाद उनकी झोली में ढेर सारी फिल्में भी गिरीं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button