स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

2 अरब का बिजली का बिल देख कारोबारी को लगा 440 वोल्ट का झटका, बोर्ड से तुरंत की शिकायत, जानें फिर क्या हुआ

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

2 अरब का बिजली का बिल देख कारोबारी को लगा 440 वोल्ट का झटका, बोर्ड से तुरंत की शिकायत, जानें फिर क्या हुआदेशभर में बिजली के बिल में होने वाली गड़बड़ी के मामले आम हो चुके हैं. हर महीने इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अब हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बिजली विभाग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां, क्रंक्रीट से ईंट बनाने वाले एक कारोबारी को बिजली दफ्तर से 2 अरब रुपये से ज्यादा का बिल पहुंचा है, जिससे कारोबारी समेत आसपास के लोगों के भी होश उड़ गए हैं. वहीं, कारोबारी ने इस संदर्भ में तुरंत बिजली दफ्तर में इसकी सूचना दी और जिसके बाद बोर्ड ने इस तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए गलती में सुधार किया है. वहीं, इस गड़बड़ वाले बिल की कॉपी भी सामने आई है.बिजली का बिल देख कारोबारी की बत्ती गुलयह मामला हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के बेहड़वी जट्टा गांव का है, जहां ईंट बनाने वाले कारोबारी ललित धीमा के होश तब उड़ गए, जब उसने अपना बिजली का बिल देखा. कारोबारी ने बिजली के बिल में देखा कि उसे 2 अरब 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और 405 रुपये का बिल चस्पा किया गया है. कारोबारी बिल देखकर इतना हैरान-परेशान हो गया कि वह खुद नहीं समझ पाया कि आखिर बिल में आई यह रकम कितनी है. ऐसे में कारोबारी ने खुद को तसल्ली देने के लिए बिजली दफ्तर में इसकी तुरंत सूचना दी.बिल की असल रकम कितनी है?इधर, इस चौंकाने वाले बिजली के बिल पर कारोबारी के बेटे ने पूरी आपबीती भी बताई है. उसने कहा है, ‘जब हमने यह बिजली का बिल देखा तो हमारे होश उड़ गए, पहले तो हमें यकीन ही नहीं हो रहा था कि इतना बिल कैसे आ गया, फिर हमने तुरंत इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, फिर बिजली विभाग ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते बिल में बड़ी गड़बड़ी हुई है, फिर हमें तीन से चार घंटे के बाद नया बिल मिला और हमारा कुल बिल 4047 रुपये का था, नया बिजली का बिल देखकर हमने चैन की सांस ली’.क्या बोले एसडीओ ?वहीं, कारोबारी ललित धीमान का कहना है कि हर महीने उनका औसतन बिल चार से पांच हजार रुपये ही आता है, लेकिन इस बार जब उन्होंने अपना नया बिल देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने बताया कि जब उन्हें 2 अरब से ज्यादा की रकम वाला यह बिल मिला तो थोड़ी देर तक वह अचंभे में पड़ गए थे. बिजली दफ्तर की इस गड़बड़ी पर बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल का कहना है, बिजली बिल में यह बड़ी गलती तकनीकी कारणों से हुई है, कारोबारी के बिल में सुधार करके उन्हें 4047 रुपये का नया बिल दे दिया गया है. साथ ही कहा है कि आगे से इस तरह की गलतियों पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाएगा.ये Video भी देखें:   

हिमाचल प्रदेश में एक कारोबारी को उस वक्त 440 वोल्ट का झटका लगा जब उसके घर 2 अरब रुपये से ज्यादा का बिजली का बिल पहुंचा. जानें बिजली विभाग ने क्या की कार्रवाई
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button