छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

आनन्द पूर्णिमा का उत्सव, अनंदमार्ग स्कूल बैरन बाजार में 24 घंटे का कीर्तन



आनन्द पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा के दिन 103 वर्ष पहले सूर्योदय के समय श्री श्री आनन्दमूर्ति जी ने जन्म लिया था इसलिए सारी दुनिया में फैले हुए आनंदमार्गी उनके जन्मदिन को आनंद पूर्णिमा के रूप में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं।


इस अवसर पर बैरन बाजार रायपुर में स्थित आनंद मार्ग हाई स्कूल के प्रांगण में रायपुर और आसपास के गांव के सैकड़ों आनन्दमार्गियों सम्मिलित होंगे और उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के आनन्ददायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 4 मई की सुबह से लेकर के 5 मई की सुबह अर्थात 24 घंटे तक “बाबा नाम केवलम” की धुन पर अखंड कीर्तन किया जाएगा। कीर्तन की समाप्ति के बाद मिलित साधना की जाएगी। श्री श्री आनन्दमूर्ति ने सुबह ठीक 6:07 मिनट पर जन्म लिया था। शंख ध्वनि और उनके नाम के जयघोष के साथ इस शुभ क्षण का स्वागत किया जाएगा।

आनन्द पूर्णिमा


आनन्दमार्ग दर्शन सनातन धर्म पर आधारित है। जात-पात के आरोपित और कृत्रिम बन्धन को नहीं मानता। विश्व बन्धुत्व की कामना करता है। जन साधारण को भारतीय संस्कृति का यह सन्देश देने के लिए आनन्दमार्गियों के द्वारा 4 मई की शाम को रायपुर की प्रमुख सड़कों से बाबा नाम केवलम् कीर्तन गाते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी।


5 मई की सुबह भी भजन, कीर्तन और मिलित साधना की जाएगी। श्री श्री आनन्दमूर्ति का सन्देश पढ़ा जाएगा। आनन्दमार्गियों के द्वारा आनन्द मार्ग के सन्देश पर आधारित लघु नाटिका प्रदर्शित की जाएगी। नर नारायण की सेवा के अन्तर्गत सुबर 10-00 बजे जन साधारण को प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम के समय छत्तीसगढ़ में आनन्द मार्ग की गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक बढ़ाने की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button