छत्तीसगढ़चुनावदुर्ग संभागराजनीतिरायपुर संभाग

Cg Election 2023 चारित्रिक धांधली करना कांग्रेस के खून में – राजेश मूणत

रायपुर। Cg Election 2023 सोशल मीडिया में इन दिनों रमन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें पूर्व सीएम ED की फोटो में तिलक लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है कि विजयादशमी के दिन रमन सिंह ने ED की पूजा की है। तस्वीर की पूरी सच्चाई जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि ये तस्वीर कहा पोस्ट की गई है और इसमें क्या दिखाई दे रहा है।

यहां से वायरल हुई फोटो

बोल छत्तीसगढ़ मीडिया नेटवर्क की फैक्ट चेक टीम के पड़ताल में पता चला कि रमन सिंह की ये फोटो कांग्रेस के अधिकृत X अकाउंट @INC

Chhattisgarh में पोस्ट की गई है। इसके साथ एक कैप्शन भी दिया गया है कि ‘कमीशनखोर रमन सिंह ने भी दशहरा पर अपने हथियार का पूजन किया। ‘ ED की पूजा करते रमन सिंह के साथ इस फोटो को चुनाव की तैयारी के साथ जोड़ा गया है। जिसे कई यूजर्स ने शेयर भी किया है।

Cg Election 2023

बोल छत्तीसगढ़ मीडिया नेटवर्क फैक्ट चेक

इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया। यहां फेसबुक में 24 अक्टूबर 2023 की एक फोटो दिखाई दी और कांग्रेस के X अकाउंट में पोस्ट की गई तस्वीर से मिलती-जुलती थी। जिसमें रमन सिंह भगवान नारायण की तस्वीर पर तिलक लगाते दिख रहे हैं। जिसमें ED की नगाकर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की मदद से बेहद से Edit किया गया था।

राजनांदगांव के आई हॉस्पिटल की थी तस्वीर

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि राजनांदगांव में एक धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में रमन सिंह शामिल हुए थे और इसी दौरान उन्होंने भगवान नारायण की तस्वीर में तिलक लगाकर पूजन किया था।

निष्कर्ष

बोल छत्तीसगढ़ की पड़ताल से पता चला कि ED की पूजा करते हुए रमन सिंह की कांग्रेस के ऑफिशियल X अकाउंट में पोस्ट की गई तस्वीर फेक है और इसके साथ किया गया दावा भी गलत है।

भगवान नारायण की तस्वीर की पूजा करते हुए रमन सिंह की फोटो को Edit कर गलत संदर्भ जोड़ा गया है।

भाजपा नेता मूणत ने कहा कांग्रेस खून में धांधलीबाजी का पैतृक गुण

बोल छत्तीसगढ़ की पड़ताल के संबंध में जब मूणत जी से बात चीत किया गया तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ED अपना कार्य कर रही है। वहीं कांग्रेस जिस काम में माहिर है उस अस्त्र शस्त्र का प्रयोग कर ऐसा नीच काम कर रही है। यह काम इनके लिए पुराना है। इस आश्चर्य की कोई बात नही है।

उन्होंने आगे कहा आपके फैक्ट चेक में कांग्रेस का झूठ और धांधली पकड़ा गया है। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने झूठ और फ़रेब की सारी हदें पार कर दी हैं। श्री नारायण भगवान की पूजा करते डॉ. रमन सिंह की फोटो को फोटोशॉप से विकृत करके कांग्रेस और भूपेश बघेल ने अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दिया है। जिस तरह से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मोदी का विरोध करते हुए अडानी-अडानी कर रहे हैं ,उसी तरह भूपेश एण्ड कंपनी भी अडानी -अडानी और ईडी-ईडी कर रही है । जिस तरह से देश की जनता ने रॉफेल पर कांग्रेस को मुँह तोड़ जवाब दिया था ,उसी तरह ईडी और अडानी पर माकूल जवाब मिलेगा ।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button