

रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा chhattisgarh assembly election 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है। यहां 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव रिजल्ट जारी होंगे। इसी बीच इस बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों संग कार्यकर्ताओं को परोसे जाने वाले भोजन की थाली और चाय-नाश्ता के प्लेट पर भी चुनाव आयोग की पैनी नजर होगी।
चुनाव आयोग ने चाय-नाश्ते से लेकर भोजन और विशेष थाली के लिए निर्धारित दाम तय कर दिया है। आयोग ने चुनाव प्रचार की सामग्रियों से लेकर रैली में होने वाले सामानों की कीमत भी जारी की है।


आयोग द्वारा तय किए गए सामानों की कीमत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब उम्मीदवार को हर व्यय का हिसाब देना पड़ेगा।
chhattisgarh assembly election 2023 एक हाफ चाय 10 रुपए, एक समोसा 10 रुपए, भोजन की थाली 100 रुपए तय की गई है, इसके आलावा पानी पाउच प्रति बोरी 40 रुपए, समोसा कचौरी, आलू गुंडा प्रति नग 10 रुपए काउंट किया जाएगा। रसगुला प्रति नग 12 रु., गुलाब जामुन 10 रुपए तय किया गया है।


नाट्य मंडली का खर्च भी तय
चुनाव आयोग ने किसी भी कार्यक्रम में आयोजित होने वाले नाट्य मंडली का खर्च भी तय कर दिया है। प्रति मंडली तीन हजार रुपए, पंजाबी ढोल बाजे के लिए पांच हजार प्रतिदिन, बैंड पार्टी के लिए 15 हजार, दो घंटे के संगीत सभा आयोजन के लिए पांच हजार रुपए भुगतान करना होगा।
- दुर्ग पुलिस द्वारा डीजे संचालकों की ली गई बैठक, अवहेलना करने वाले पर ‘नॉइस मीटर’ मशीन की मदद से होगी कार्यवाही…
- BJP की बुलडोजर कार्रवाई तेज , कालीबाड़ी में तोड़े गए अवैध निर्माण…
- दूधाधारी मठ पहुंचे विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महंत रामसुंदर दास से लिया आशीर्वाद…
- 16 टन वजन के हथियार और अन्य सामग्री आसमान से जमीन पर उतार सकती है यह पैराशूट
- इंदौर में महिला से पुरुष बने एक युवक ने युवती से की शादी