Chhattisgarh ED Raid : आबकारी विभाग के कार्यालय में ईडी का छापा, आधी रात शराब कारोबियों से हुई पूछताछ
रायपुर। Chhattisgarh ED Raid छत्तीसगढ़ में लगातार ED की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात आबकारी विभाग के कार्यालय में ED ने छापा मारा है। यहां टीम दस्तावेजों को खंगालती रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार रात शहर के 7-8 बड़े शराब कारोबारी ED दफ्तर बुलाए गए थे। इन सभी लोगों से आधी रात तक पूछताछ की गई। इसके बाद 1 -2 लोगों को घर जाने दिया। जबकि अन्य लोगों को ईडी ने दफ्तर में रोककर रखा है।
Chhattisgarh ED Raid अवैध लेनदेन के मिले इनपुट!
ED की टीम को प्रदेश के आबकारी विभाग और बड़े शराब कारोबारियों के बीच अवैध लेनदेन के गिरोह का इनपुट मिला है। जिसको लेकर लगातार जांच की जा रही है। हालांकि ED की तरफ से कार्रवाई को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
फॉलो कारों क्लिक करो
राजधानी रायपुर स्थित ED कार्यालय के बाहर पुलिस का भी पहरा था। कारोबारियों के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे हालांकि किसी को भी दफ्तर के भीतर जाने नहीं दिया।
सूत्रों के मुताबिक कुछ कारोबारियों से एक तय बयान में हस्ताक्षर करने कहा गया। जिस पर पहले से ही ED के अधिकारियों ने कुछ तथ्य लिख रखे थे। इसको लेकर ED अफसर और कारोबारियों के बीच जमकर बहस हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कारोबारियों की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
इसे भी पढ़े- share market today यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें