स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर से रवाना होकर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र को संबोधित करेंगें. जिसके बाद कोरबा लोकसभा क्षेत्र जाकर वहां जाकर जनसभा को संबोधित करेंगें. उसके बाद महासमुंद जाकर वहां जनसभा संबोधित करेंगें.
बता दें चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे.
छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा. तो वहीं 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान किया जाएगा.