छत्तीसगढ़

Berojgari bhatta : सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किस्त की जारी

रायपुर। Berojgari bhatta मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता की दूसरी किस्त का अंतरण किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राशि अंतरित की गई। बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम में प्रदेश भर से युवा जुटे। बेरोजगारी भत्ते के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि भेजी गई।

Berojgari bhatta 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित


Berojgari bhatta बुधवार को 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित की गई। वहीं योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते की अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित की गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। कई विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं।

फॉलो कारों क्लिक करो

Berojgari bhatta
Berojgari bhatta

1680 प्रकरण के लिए अपील

बता दें कि बेरोजगारी भत्तों के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जांच हो रही है। जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है। 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं। इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है। 493 प्रकरण अस्वीकृत कर दिये गये हैं तथा 1001 प्रकरण लंबित है। पोर्टल में भी आनलाईन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है। इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।

युवा जब बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भर रहे हैं तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। लाइवलीहुड कालेज सहित 33 संस्थानों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


वहीं बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं।

इसे भी पढ़े- monsoon chhattisgarh केरल में कल पहुंचेगा मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button