मध्यप्रदेश

fire car death : कार में लगी भीषण आग, चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

भोपाल। fire car death मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक घटना हो गई। कार सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। कार में बैठे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना नौसर गांव के पास करीब सात बजे हुई। मृतकों में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। मामला टिमरनी थाना क्षेत्र का है।

fire car death कार पेड़ से टकराई


fire car death जानकारी के मुताबिक, ग्राम बरकला चारखेड़ा के निवासी अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा और उनकी पत्नी शिवानी के अलावा आदर्श बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहे थे, तभी उनकी कार टिमरनी थाना क्षेत्र के नौसर गांव के पास अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।

फॉलो कारों क्लिक करो

fire car death
fire car death


तीन मृतक एक ही परिवार के

fire car death पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि कार में सवार चारों लोग बाहर नहीं निकल पाए। बताया जा रहा है कि राकेश की ससुराल भैरूदा क्षेत्र में थी और वहीं से यह सभी लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस हादसे का शिकार बने चार लोगों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं।


बताया जा रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा थी। अचानक उसका टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार में बैठे अखिलेश पिता महेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा और आदर्श पिता गोलू चौधरी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी।

इसे भी पढ़े- monsoon chhattisgarh केरल में कल पहुंचेगा मानसून, छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button