छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस सरकार ने नहीं निभाया बिजली बिल हाफ का वादा, और बड़ा दी बिजली की दर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में बिजली के बिल की समस्या को दूर करने के लिए ‘छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना’ की शुरूआत की गई है. लेकिन कोंग्रस सरकार की यह योजना अब फ्लॉप होते नजर आ रही है. प्रदेश के ग्रामीणों क्षेत्रों में जब हमारी टीम पहुँची तब पता चला कि इस योजना में ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. किसी का बिजली बिल हाफ नहीं हुआ है. सब फिजूल की बाते है.

वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि मेरे में ना ही AC चल रहा और ना ही कूलर घर पर सिर्फ चार लाइट और एक पंखा चलता है. इसके बाद भी 5 हजार रुपये महीने का बिजली बिल आया है.इससे पता चलता है कि कांग्रेस की सरकार ने कोई बिजली बिल हाफ नहीं किया है.

किसी का बिजली बिल कम नहीं हुआ है.सिर्फ दो कमरे है.उसमें हर महीने का 700 सौ से लेकर 1000 तक बिजली बिल आता है. गरीब व्यक्ति का बिजली बिल भरने में ही पसीना निकल जा रहा है.कोई हाफ बिजली बिल नहीं आ रहा पूरा फूल आ रहा है.

दुकानदार ने दी जानकारी

स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पहले हमारे दुकानों का जो बिल 1400 आता था. लेकिन आज कांग्रेस की सरकार में 3000 हजार से 2500 तक बिजली बिल आने लगा है. इससे पहले जब हमारे दाऊ भूपेश बघेल ख़ुर्शी पर नहीं बैठे थे. उससे पहले 1400 से 1200 में बिजली का बिल ख़त्म हो जाता था. लेकिन जब से कांग्रेस की सत्ता आई छत्तीसगढ़ में आई है. तब से 1900, 2000 2200 रुपए बिजली बिल आ रहा है.

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button