

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को अब 05 वर्ष पुरे हो गए है. उनकी उपलब्धियों का बखान किया जा रहा है. शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता की भी बातें हो रही हैं. लेकिन प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में विकास की किरण आजतक नहीं पहुंच पाई है. यहां के निवासी आज भी पक्के सड़क , जल, नाली के लिए तरस रहे हैं. यही नहीं सरकार द्वारा पंचवर्षीय योजनाओं के तहत सड़क, पानी, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी ग्रामीण वंचित हैं.
वहीं यहाँ के एक ग्रामीण ने बताया कि हमारे गांव का विकास 15 साल से अभी तक नहीं हुआ है. किसी के घर में पानी आ रहा किसी के घर में नहीं आ रहा, नाली सड़क अधूरा है. गांव के स्कूली बच्चों के लिए स्कूल की सही व्यवस्था नहीं है. कार्यकर्ता भी सही नहीं है. गांव का भविष्य भी सही नहीं है. गांव के एक बुजुर्ग ने भी बताया कि मैंने खुद सेप्टिक के लिए तैयारी की है. लेकिन आज तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है.
नहीं मिल रहा बिजली पानी की सुविधा
सरकार हम ग्रामीणों से एक बत्ती बिजली की सुविधा दी है.नल की सुविधा दी है, लेकिन सरकार ने जो नल दिया वह चल ही नहीं रहा. क्यों नहीं चल इसका कारण आज तक नहीं बताया गया है. सरकार हमेशा बिजली , पानी , नल का पैसा ले रही है. इसके बाद भी सुविधा नहीं मिल रही.
स्कूली बच्चों को होती है परेशानी
गांव में सबसे ज्यादा डेनिस प्रॉब्लम बिजली की समस्या इस मोड़ उस मोड़ में लाइट नहीं जल रही. आगनबाड़ी के सामने की सड़के हमेशा कचरे से भरा रहता है. और बड़े-बड़े गढे है.इन गढ़ो में पानी अभी भी भरा हुआ है. बारिश होती है तो आगनबाड़ी में पूरा पानी भरा रहता है. जिससे बच्चों को भारी मुश्किल होती है.