death bike rider : बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
Table of Contents
बोल छत्तीसगढ़, महासमुंद। death bike rider महासमुंद जिले के जामपाली पड़ाव के पास नेशनल हाइवे 53 में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पिथौरा थाना क्षेत्र की है।
death bike rider दवाई खरीदने गया था पिथौरा
मृतक के भाई ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। ग्राम कसहीबाहरा निवासी दशरथ पटेल ने बताया है कि 23 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे उसका चचेरा मृतक भाई शिवकुमार पटेल अपने मोटर साइकिल से दवाई लेने के लिए पिथौरा गया था। दवाई लेकर पिथौरा से वापस घर आ रहा था। दशरथ बैंक के काम से पिथौरा जा रहा था। तभी लगभग 11:20 बजे देखा कि उसका चचेरा भाई शिवकुमार जामपाली पड़ाव के पास घायल पड़ा था। death bike rider उसका मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था। वहीं पास ही कार क्रमांक GJ 15 CJ 8535 रोड़ के पास पलटी थी। मौके से कार चालक फरार हो गया था।
इसे भी पढ़े- Big accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 11 समेत 14 लोगों की मौत, 10 घायल
शिवकुमार ने दशरथ को बताया कि कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। कुछ देर बाद शिवकुमार death bike rider की सांस नहीं चल रही थी, उसे पिथौरा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार चालक के सिर, चेहरा और शरीर के अन्य भागों में चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़े- Women’s T20 World Cup : रोमांचक मुकाबले में भारत की हार, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी शिकस्त
One Comment