Uncategorized

देवजी भाई दिखे मुंगेली में, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नामांकन कार्यक्रम में हुए शामिल…

भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के नामांकन का दौर चल रहा है। केंद्रीय मंत्रियों पदाधिकारियों के उपस्थिति में अलग अलग दिन नामांकन हो रहा है। लेकिन पिछले कई दिनों से धरसीवां को लेकर पार्टी परेशान चल रही है। धरसीवां क्षेत्र के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता देवजी भाई पटेल काफी दूरी बनाकर चल रहे हैं। सोशल मीडिया में अपने पदनाम को बदलना, नामांकन फॉर्म खरीदना गोपनीय रूप से समर्थकों के साथ बैठक करना इन सब गतिविधियों को देख कर कहा जा रहा है कि पार्टी से अलग हो कर चुनाव लडेंगे।लेकिन उनका एक बीते दिनों का वीडियो अभी सामने जिसमें वे मीडिया को बयान रहे हैं कि वे पार्टी के नाम से नामांकन फॉम खरीदें हैं।

उनको विश्वास है कि पार्टी उन्हें क्षेत्र की जनता के हित को ध्यान में रख कर धरसीवां पर विचार कर बी फॉर्म प्रदान करेगी। देवजी भाई का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के साथ अन्याय नहीं करेंगे।देवजी भाई दिखे मुंगेली में, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नामांकन कार्यक्रम में हुए शामिलरायपुर के राजनीति से अभी कुछ दिनों से दूरी बनाकर चल रहे भाजपा नेता किसी भी पदाधिकारी या वरिष्ठ नेताओं से नही मिल रहे हैं।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल रात ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने देवजी भाई पटेल से बात कर उन्हें मना लिया है और आश्वस्त किया है पार्टी उनका पूरा ख्याल रखेगी। देवजी पिछले दो दिनों से बेहद नाराज थे। जिसके कारण उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीद लिया था। उनके इस निर्णय से भाजपा में हड़कंप मच गया था। इतना ही नही धरसींवा विधानसभा में भी उनके इस फैसले का असर देखा जा रहा था। फिलहाल धरसीवा सीट पर आए संकट में संकट मोचक बने हैं अरुण साव। आज प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी के नामांकन में देवजी भाई पटेल शामिल हुए, इसके ये ही मायने निकाले जा सकते हैं!

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button