अर्थव्यवस्थाभारत

EPFO pension : अधिक पेंशन को लेकर सर्कुलर जारी, ऐसे उठाए फायदा, 3 मई अंतिम तारीख

नई दिल्ली। EPFO pension कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। दरअसल, अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने के दौरान सदस्यों को दिक्कत आ रही थी। इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर कर्मचारियों को पूरी जानकारी दी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 3 मई है। इसमें बताया गया है कि कैसे आपको अधिक पेंशन के लिए आवेदन करना होगा। वहीं किसी वजह से आवेदन खारिज हो जाता है या फिर फॉर्म भरने में गलती हो जाती है, तो आपकों क्या करना है?

EPFO pension आवेदन करने की पात्रता

संगठित क्षेत्र के वे कर्मचारी, जिनकी बेसिक सैलरी प्लस डीए 15,000 रुपए से कम है और वे एक सितंबर 2014 तक या उससे पहले के ईपीएफ के सदस्य रहे हैं, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

फॉलो करें क्लिक करें

संयुक्त आवेदन क्या है?

कोई EPFO pension में अधिक पेंशन के लिए संयुक्त आवेदन करते हैं। आपकी ओर से दी गई जानकारी को स्थानीय ईपीएफओ में वैरिफाई करने बाद EPFO के ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद जानकारी से मिलान किया जाएगा। इसके आपके मौजूद बैलेंस को चेक करने के बाद आपक अधिक पेंशन पाने का आवेदन स्वीकार हो जाएगा।

फॉर्म गलत भर दिया तो क्या होगा?

अगर आप EPFO pension में अधिक पेंशन का फॉर्म गलत भर दिया है और वैरिफिकेशन के दौरान जानकारी का मिलान नहीं होता है तो EPFO pension आपको एक और मौका देता है। आपको एक महीने के अंदर दोबारा सही जानकारी देनी होती है।

आवेदन खारिज हो गया तो?

EPFO pension की ओर से अधिक पेंशन पाने का आपका आवेदन खारिज हो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके कारण को पता करके आप एक महीने के भीतर इसे दोबारा से जमा करा सकते हैं। EPFO खुद आपके नियोक्ता से भी आपकी जानकारी ले सकता है। इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा।

अधिक पेंशन चुनने से क्या फायदा होगा?

EPFO pension मौजूदा समय में अगर किसी का वेतन 15,000 रुपये या उससे कम है तो फिर नियोक्ता की ओर से दिए जाने वाले 12 प्रतिशत योगदान में से 8.33 प्रतिशत हिस्सा पेंशन फंड में और 3.67 प्रतिशत हिस्सा पीएफ में डिपॉजिट किया जाता है। अधिक पेंशन का विकल्प चुनने के बाद नियोक्ता की ओर से पीएफ में दिया जाने वाला योगदान घटकर आधा यानी 1.835 प्रतिशत रह जाएगा।

बता दें कि ये सर्कुलर ईपीएफओ ने 23 अप्रैल 2023 को जारी किया था। 3 मई तक अधिक पेंशन पाने के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है।

इसे भी पढ़े- share market today यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button