भारत
अयोध्या से देश को पहली अमृत भारत ट्रेन की सौगात
आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी
रामनगरी अयोध्या से देश को पहली अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात मिलने जा रही है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ दिल्ली से दरभंगा जाने वाली इस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यह ट्रेन रामनगरी को माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से भी जोड़ेगी।
लखनऊ मंडल के एपीआरओ विक्रम सिंह ने बताया कि 22 कोच वाली भगवा रंग की अमृत भारत ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी है। प्लेन रूपी इस ट्रेन में आगे पीछे दोनों तरफ इंजन होंगे। आठ जनरल बोगी, 12 स्लीपर और दो एसी कोच में 683 यात्री सफर कर सकेंगे।इससे अयोध्या से लखनऊ की दूरी महज डेढ़ घंटे में तय हो सकेगी।
- हरियाणा चुनाव : अंबाला कैंट, तोशाम और डबवाली समेत वो 9 हॉट सीटें जिनकी जंग कल अंजाम तक पहुंचेगी
- गर्म पानी पीने के 11 फायदे, जान लिए तो आज से ही शुरू कर देंगे पीना
- दुश्मनों के मंसूबे नाकाम कर देंगे, मुसलमान एक जुट होकर रहें : ईरान में जुमे की नमाज में लाखों लोगों के बीच खामनेई
- CG का ‘चमत्कारी’ मंदिर, चिट्ठी और मिर्ची भजिया से मुरादें पूरी होने की मान्यता
- महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तीसरी मंजिल से कूदे और जाली में अटके, देखें VIDEO