स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
नारायणपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन को निश्पक्ष एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान दलों के 364 कर्मचारियों एवं 15 सेक्टर अधिकारियों को दो पालियों में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 की स्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 265 एवं मतदाताओं की संख्या 1 लाख 92 हजार 971 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 92 हजार 862, महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 106 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं।
जिले में कुल 89 हजार 267 मतदाता हैं, जिनमें 42 हजार 659 पुरूश मतदाता, 46 हजार 605 महिला मतदाता तथा 03 अन्य मतदाता शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीत्तगढ़ में मतदान 03 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा, प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 28 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) एवं तृतीय चरण में 07 मई 2024 (मंगलवार) नियत की गई है।