Adani Odisha Accident Help : ओडिशा रेल हादसे में जिन्होंने खोए अभिभावक, उन बच्चों को पढ़ाएंगे अडानी व सहवाग
नई दिल्ली। Adani Odisha Accident Help ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे ने सैकड़ों लोगों को जिंदगी भर का दर्द दे गया। दुख की इस घड़ी में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। गौतम अडानी ने इस रेल हादसे पर दुख जताते हुए मदद का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा। वहीं पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में में मुफ्त शिक्षा देने का ऑफर दे रहा हूं।
Adani Odisha Accident Help दुर्घटना से व्यथित
Adani Odisha Accident Help गौतम अडानी ने कहा कि ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। जिसके बाद हमने ऐसे बच्चों की स्कूली शिक्षा का बेड़ा उठाने का फैसला किया है, जिनके अभिभावक इस हादसे में नहीं रहे। पीड़ितों और उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।
फॉलो कारों क्लिक करो
सहवाग स्कूल के बोर्डिंग में मुफ्त शिक्षा देंगे
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया है। सहवाग ने रविवार को एक ट्वीट कर बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों के बच्चों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
सहवाग ने ट्वीट किया कि यह तस्वीर हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग स्कूल के बोर्डिंग में मुफ्त शिक्षा देने का ऑफर दे रहा हूं। सभी परिवारों के लिए प्रार्थना और उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए तालियां जो बचाव के काम में सबसे आगे रहे। मेडिकल टीम और स्वयंसेवक जो स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। हम इसमें साथ हैं।
रेल दुर्घटना में 275 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घायलों को उचित इलाज मिलेगा, और इस मामले के दोषियों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा।
Adani Odisha Accident Help रेल दुर्घटना में 275 लोगों की मौत हो गई, पहले यह आंकड़े अधिक थे, जिसे सरकार ने संशोधित कर दिया। सरकार का कहना है कि कई लाश को दो बार गिन दिया गया, जिस वजह से संख्या अधिक हो गई। वहीं इसमें 1175 लोग घायल हैं।
इसे भी पढ़े- PM Modi Odisha : ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत, पीएम मोदी जाएंगे ओडिशा, घायलों को नकद सहायता