स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

Tilda panchyat सचिवों को हड़ताल से लौटने शासन ने भेजा नोटिस ,धरना स्थल में जलाया गया आदेश कॉपी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

दिलीप वर्मा,तिल्दा नेवरा। Tilda panchyat सचिव ब्लॉक इकाई तिल्दा नेवरा द्वारा दिनांक 16/03/2023 से प्रांतीय निकाय के आव्हान पर अपने 1 सूत्रीय मांग 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीय करण के संबंध में ब्लॉक स्तर पर काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए हैं पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के सभी कार्य एवं शासन की सभी योजनाएं पूरी तरह से ठप हो गया है। Tilda panchyat

Tilda panchyat कर्मियों का हड़ताल

शासन द्वारा 24/03/2023 को पत्र जारी कर शासन ने स्वीकार किया है कि सचिवों के हड़ताल में चले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत द्वारा दिए जाने वाले अनिवार्य सेवाएं एवं हितग्राही मूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रहा है।

फॉलो करें क्लिक करें

Tilda panchyat
Tilda panchyat

जिसके तहत 24 घंटों के अंदर हड़ताल वापसी का निर्देश तथा सचिवो का प्रभार अन्य कर्मचारीयो को दिए जाने की बात कही गई है। जिसका सचिव संघ पुरजोर विरोध करते हुए शासन के आदेश की कॉपी को जलाकर आदेश के प्रति विरोध जाहिर किया गया एवम हड़ताली सचिव शासन के दमनकारी नीति का पुरजोर विरोध करते है ।

साथ ही साथ शासन से सवाल किया गया की क्या समस्त विभाग के समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले सचिवों का एक शिक्षक के बराबर सम्मानजनक वेतन व ग्रेड व शासकीय करण क्यों नहीं कर रहे हैं। हड़ताल स्थल पर चिंतामणी साहू ब्लॉक अध्यक्ष तिल्दा संगठन सचिव कोमल प्रसाद साहू के साथ तिल्दा के सभी सचिव उपस्थित रहे। Tilda panchyat

इसे भी पढ़ेंhttps://bolchhattisgarh.in/tilda-nagar-dwar-illegally-removed-late-night/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button