छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

Tilda Nagar dwar तिल्दा में दो स्थानों से देर रात्रि अवैध तरीके से हटाया गया नगर द्वार, हैवी वाहन करवाई गई पार नगर पालिका प्रशासन जुटा जांच में

दिलीप वर्मा, तिल्दा नेवरा। Tilda Nagar dwar तिल्दा नगर पालिका क्षेत्र में दो स्थानों पर एक साईं मंदिर चौक के आगे खरोरा मार्ग पर और एक सासाहोली के आगे सिमगा मार्ग पर प्रवेश द्वार लगाया गया है जो कि काफी ऊंचाई पर है पिछले दिनों किसी कंपनी की हैवी वाहन वहां आई जिसे दोनों प्रवेश द्वार को पार करना था परंतु वाहन में भरे सामग्री की ऊंचाई प्रवेश द्वार की ऊंचाई से अधिक थी जहां प्रवेश द्वारों को बिना खोले गाड़ी नहीं निकल पाती, गाड़ी वालों ने नगरपालिका में संपर्क साधा था जहां आवेदन के साथ अनुमति की बात कही गई थी।इसी बीच रातों-रात दोनों प्रवेश द्वारों को निकलवा कर गाड़ी पार करवा दी गई।

इसकी जानकारी न तो नगर पालिका अध्यक्ष को दी गई और ना ही किसी अन्य पदाधिकारियों को।इस संबंध में हमने आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमिच्छा गुरू डहरिया से संपर्क किया तो उनका कहना था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। साथ ही पालिका में इसकी अनुमति भी नहीं ली गई है । उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह जानकारी सामने आई है की प्रवेश द्वारों को किसी के द्वारा खुलवा कर वाहन निकलवाई गई है। उन्होने कहा की इस कृत्य पर किनका किनका हाथ है पता लगा रहे हैं ,इसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी उनके द्वारा कही गई ।

Tilda Nagar dwar
Tilda Nagar dwar

साथ ही औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष धर्मगुरु खुशवंत साहब से भी हमने बात की जहां उन्होंने भी जो पालिका अध्यक्ष के द्वारा कही गई वही बात उनके द्वारा भी कही गई।
इधर हमने आज पता लगाया तो दोनों ही प्रवेश द्वारों को खोलकर गाड़ी को निकलवाई गई है और गाड़ी निकलने के बाद आनन-फानन में दोनों बोर्ड के नट बोल्ट को ठीक तरीके से लगाया भी नहीं गया है। दोनों प्रवेश द्वारों के बोर्ड हिल रहे हैं अगर तेज आंधी तूफान आया दोनों बोर्ड गिर भी सकते हैं ।


वहीं सूत्रों ने बताया कि नगरपालिका के किसी कर्मचारियों के द्वारा लेनदेन कर बिना पालिका प्रशासन को सूचना दिए उक्त बोर्ड को खोलकर वाहन को पार करवा दी गई है , इसकी जानकारी पालिका अध्यक्ष को भी नही दी गई है। जिसकी जांच नगर पालिका के अध्यक्ष के द्वारा करवाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button