Grandfather grandson death : मंदिर गए दादा-पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
कोरबा। Grandfather grandson death जिले में रफ्तार का कहर तीन साल के मासमू और बुजुर्ग पर टूटा है। बुधवार सुबह दादा-पोते को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस भीषण हादसे में बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं दादा ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोरबा-चांपा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ये मामला कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Grandfather grandson death, पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार,Grandfather grandson death सीतामढ़ी क्षेत्र में डीशिंदे तांती बोरा बुधवार सुबह (5 अप्रैल) अपने 3 साल के नाती चिराग के साथ पास के ही राम मंदिर गया था। बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते खेलते मंदिर के सामने सड़क पर चला गया था।
इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर को देखकर दादा ने उसे बचाने के लिए दौड़ लगाई और ट्रैक्टर के चालक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
फॉलो करें क्लिक करें
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सीमामढ़ी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। Grandfather grandson death इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद भी स्थानीय लोग धरने पर बैठे रहे।
चक्काजाम के कारण कोरबा-चांपा मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चक्काजाम करने वाले लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया।
इसे भी पढ़ें– https://bolchhattisgarh.in/tilda-nagar-dwar-illegally-removed-late-night/