गृहमंत्री Amit Shah आएंगे बस्तर दौरे पर, महामंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी
Table of Contents
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) की नजर छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव पर है। वे प्रदेश के दौरे पर जल्द आने वाले हैं। अमित शाह 15 से 18 मार्च के बीच प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर दौरे पर जाएंगे। इस दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं। चुनावी साल में अमित शाह का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शाह भाजपा नेताओं को चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे।
Amit Shah के दौरे की जानकारी केदार कश्यप ने दी
अमित शाह Amit Shah के दौरे को लेकर भाजपा प्रवक्ता व महामंत्री केदार कश्यप ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर आएंगे। शाह 15 से 18 मार्च के बीच छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इस दौरान शाह बस्तर जिले में आयोजित सीआरपीएफ के जनरल परेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिलहाल निर्धारित शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर दौरे पर चुके हैं। यहां नेताओं केंद्रीय नेताओं की कई बैठकें भी हो चुकी है। भाजपा का बस्तर पर विशेष फोकस है। यहां से जीत दर्ज करने पर ही पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो पाएगी। साथ ही पिछला प्रदर्शन भी सुधारने की कवायद की जा रही है।
फॉलो करें क्लिक करें
I was excited to find this great site. I wanted to thank you for your time due to this wonderful read!! I definitely savored every part of it and i also have you book marked to see new stuff in your web site.
You need to take part in a contest for one of the best websites on the internet. I am going to recommend this website!