स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

पहली बारिश में सड़कों पर सैलाब, तैरती गाड़ियां, भीषण जाम… तस्वीरों में देखें जलमग्न राजधानी का हाल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

पहली बारिश में सड़कों पर सैलाब, तैरती गाड़ियां, भीषण जाम… तस्वीरों में देखें जलमग्न राजधानी का हालदिल्‍ली की सड़कों पर शुक्रवार को नजारा कुछ बदला-बदला सा नजर आया. भारी बारिश (Delhi Rain) के बाद सड़कों पर सैलाब सा नजारा था तो पानी में से गुजरते वाहन तैरते नजर आ रहे थे. भारी बारिश के कारण दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में जाम लग गया. कई जगहों पर ट्रैफिक बेहद धीमी गति से रेंगता नजर आया तो दोपहिया वाहनों तक सड़कों पर पानी दिखा. वहीं कई जगहों पर वाहन पानी में फंसे नजर आए. मानसून (Monsoon 2024) की पहली ही बारिश ने दिल्‍ली का हाल बेहाल कर दिया. बारिश के इंतजार में आसमान की ओर देखकर दिन गुजारने वालों के लिए भी यह बारिश किसी बुरे सपने से कम नहीं है. आलम ये है कि बारिश की आस देखने वाले ही बारिश के बाद पैदा हुए हालात में प्रशासनिक व्‍यवस्‍थाओं को जमकर कोस रहे हैं. यमुना में पानी नहीं है, लेकिन दिल्‍ली की सड़कों पर सैलाब नजर आया. आप भी देखिए दिल्‍ली ‘दरियागंज’ की बारिश के बाद की कुछ तस्‍वीरें. मानसून की पहली ही तेज बारिश ने दिल्‍ली में प्रशासनिक व्‍यवस्‍थाओं की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. सफदरजंग इलाके में भारी बारिश के बाद सड़कों पर लबालब पानी भरा नजर आया. जिसके बाद वाहन पानी में से गुजरते नजर आए तो वहीं यात्रियों ने सड़क के बीच में डिवाइडर को दूसरी ओर जाने के लिए इस्‍तेमाल किया. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव इतना ज्‍यादा था कि कई जगहों पर दोपहिया वाहन तक उसमें डूबे नजर आए. भारी बारिश के कारण दिल्‍ली के कई इलाकों में यातायात जाम की स्थिति देखने को मिली. कई जगहों पर लोग जाम से निकलने के लिए जूझते नजर आए. दिल्‍ली में शुक्रवार को हुई बारिश 88 सालों के दौरान जून में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है. आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 228 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1936 के बाद सबसे अधिक है.”बारिश के बाद दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से भले ही राहत मिली, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह जलभराव और वर्षाजनित हादसों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. जलभराव के दौरान कई लोगों ने गहरे पानी में अपने वाहन उतार दिया. इसके चलते कई जगहों पर वाहन फंस गए. दिल्‍ली में कई जगह अंडरपास में पानी भर गया, जहां पर कई वाहन फंसे नजर आए. दिल्‍ली के साथ ही गुरुग्राम और नोएडा जैसे इलाकों में भी लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्‍या से जूझना पड़ा. ये भी पढ़ें :* 228.1 MM की बारिश से ‘डूबी’ दिल्ली, जून में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड* महाराष्‍ट्र : बीड में बाल विवाह के खिलाफ एक्‍शन में प्रशासन, इस साल 160 मामलों को रोका * महाराष्‍ट्र : बकरी और कबूतर चुराने के आरोप में दलित युवकों को उल्‍टा लटकाकर लाठियों से पीटा

दिल्‍ली में भारी बारिश के बाद सैलाब का सा नजारा था. आलम ये था कि जगह-जगह वाहन पानी में फंस नजर आए तो सड़कों पर यातायात जाम के नजारे आम रहे.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button