भारत

भारत में लगातार कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी, मिले 12 हजार ज्यादा नए केस, जानें CG के मरीजों की संख्या

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहा  है। गुरुवार को 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को सात हजार के पार नए मामले मिले थे। बुधवार को दस हजार 542 केस सामने आए हैं। आज 12,591 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। नए मामलों में करीब 20 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

देश में गुरुवार सुबह तक कोरोना के सक्रिय मामले 65 हजार 286 तक पहुंच गए हैं। यानी इतने लोग संक्रमित होने के बाद या तो अस्पताल में भर्ती हैं या घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं।

फॉलो करें क्लिक करें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दस हजार 827 लोग कोरोना से सही हुए हैं। इसी के साथ सही होने वाले मरीजों की संख्या 44,261,476 हो गई। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है।


बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में चार, दिल्ली में पांच, हिमाचल प्रदेश में दो, कर्नाटक में तीन की मौत हुई। वहीं  पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक और महाराष्ट्र में 6, राजस्थान में दो लोगों की मौत हुई है। केरल में पिछले 24 घंटों में दो मौतें हुईं। 

छत्तीसगढ़ में 619 व्यक्ति कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बुधवार को 6606 सैम्पलों की जांच हुई , जिसमें 619 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए। शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

19 अप्रैल को 27 जिला में 619 मरीज पाए गए हैं। जहां रायपुर में सबसे अधिक 83 मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव में 51, सरगुजा में 50, दुर्ग में 39, रायगढ़ में 37, बिलासपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, धमतरी में 31, कांकेर में 27, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 26, कोंडागांव में 23, कोरबा और कोरिया में 21-21 मरीज मिले हैं। वहीं बाकी जिलों में 20 से कम मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़े- UN Population Report : भारत जनसंख्या में बना नंबर वन, चीन को पछाड़ा

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button