Quick Feed

आइसक्रीम के कोन में कटी हुई उंगली, आधा खाने के बाद दिखी, शख्स के उड़े होश

आइसक्रीम के कोन में कटी हुई उंगली, आधा खाने के बाद दिखी, शख्स के उड़े होश मुंबई के मलाड में एक शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी. इस आइसक्रीम कोन के अंदर शख्स को इंसान की उंगली का एक टुकड़ा मिला. इसके बाद शख्स अपने नजदीकी मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची और इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने और पुख्ता होने के लिए आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को एफएसएल (फोरेंसिक) में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. शख्स का दावाब्रैंडन फेराओ ने बताया है कि उसने यम्मो आइसक्रीम से ऑनलाइन इस आइसक्रीम को ऑर्डर किया था. इतना ही नहीं उसने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा भी ली थी और तभी उसे लगा कि इसमें कुछ गड़बड़ है. उसने एक बाइट ली और उसे लगा कि उसके मुंह में क्या आ गया है. फिर उसने अपने मुंह से वो टुकड़ा निकाला और देखा तो उसे पता चला कि ये किसी की उंगली है. इसे देखते ही वह हक्का-बक्का रह गया. पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर होने के कारण वह जान गया कि यह किसी का अंगूठा है. उसे अंगूठे पर नाखुन और उंगलियों के निशान भी दिखाई दे रहे थे. इसके बाद उसने उंगली को सबसे पहले बर्फ में रखा और फिर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचा.यम्मो आइसक्रीम के खिलाफ एफआईआर दर्जमलाड पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आइसक्रीम में मिली उंगली को एक बड़ी साजिश माना जा रहा है और मुंबई मलाड पुलिस ने सेक्शन 272 ,273 एंड 336 के तहत एफआईआर दर्ज की है. 

पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने और पुख्ता होने के लिए आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को एफएसएल (फोरेंसिक) में भेज दिया है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button