Quick Feed

पटरी छोड़कर एकाएक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन, दिल दहला देने वाले इस भयानक वीडियो पर अब मजे ले रही है पब्लिक

पटरी छोड़कर एकाएक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन, दिल दहला देने वाले इस भयानक वीडियो पर अब मजे ले रही है पब्लिकरेलवे में सफर करने वाले लोग उसके अनाउंसमेंट को लेकर कई बार मजाकिया अंदाज में सवाल उठाते नजर आते हैं कि कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर कैसे आ सकती है? वहां तो पैसेंजर्स होते हैं, लेकिन कई बार हंसी-मजाक में बोली गईं ये कुछ बातें सच भी हो जाती हैं और ट्रेन पटरी छोड़कर सचमुच प्लेटफॉर्म पर भी चढ़ जाती है. रेलवे भले बाद में इस हादसे की जांच करवाती है, लेकिन उस दौरान पैसेंजर्स की जान हलक में जा अटकती है. हादसे की याद करवाने वाला ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.क्यों वायरल हो रहा है यह वीडियोसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महिपाल यादव नाम के अकाउंट से यह वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है. ‘बाल-बाल बचे ये’ और ‘वेट फॉर एंड’ कैप्शन के साथ वीडियो में एक ट्रेन का इंजन और शुरुआती बोगी का कुछ हिस्सा अचानक प्लेटफॉर्म पर आता दिखाई पड़ता है. तेज रफ्तार और आवाज के साथ हुए इस हादसे को लेकर प्लेटफॉर्म समेत पूरे स्टेशन पर अफरातफरी मच जाती है. इसके अलावा हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म पर चलती एक औरत और ट्रेन से निकले पैसेंजर्स को तेजी से भागते भी देखा जा सकता है.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Mahipal Yadav (@mahipalyadav43212) कहां का है यह वीडियो?इस वायरल वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख लोगों ने लाइक और करीब दो लाख लोगों ने शेयर किया है. वहीं सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस वीडियो को लेकर कई सवाल पूछे हैं. वहीं कुछ लोगों ने उनका जवाब देते हुए इसे मुंबई लोकल ट्रेन के 2015 में चर्च गेट स्टेशन पर हुए हादसे का वीडियो बताया है, तो कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को मथुरा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का बताया है. कई यूजर्स ने हादसे के इस वीडियो पर फनी कमेंट्स भी किए हैं.लोगों ने इस तरह किया रिएक्टएक यूजर ने सवाल पूछा, ‘क्या लोको पायलट का ध्यान प्लेटफॉर्म पर चल रही महिला की तरफ था?’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘पता नहीं रेलवे को किसकी नजर लग गई है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कहीं वो ट्रेन ड्रिफ्ट तो नहीं मार रही.’ चौथे ने लिखा, ‘जाको राखै साइयां मार सकै न कोय.’ पांचवे यूजर ने लिखा, ‘ट्रेन तो बस स्टंट कर रही थी, लोग खामखां डर गए.’ छठे यूजर ने लिखा, ‘आज पहली बार ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर आते देखा है.’ सातवें यूजर ने व्यूअर्स का ध्यान ट्रेन से सबसे बाद में छलांग लगाकर कूदती महिला की ओर दिलाया है. 

रेलवे भले बाद में इस हादसे की जांच करती है, लेकिन उस दौरान तो पैसेंजर्स की जान हलक में अटक जाती है. हादसे की याद करवाने वाला ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button