स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

रजाई और कंबल पर कवर लगाना लगता है मुश्किल, जानिए इस मशक्कत को आसान बनाने का हैक

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

रजाई और कंबल पर कवर लगाना लगता है मुश्किल, जानिए इस मशक्कत को आसान बनाने का हैकHome Hacks: ठंड का मौसम आते ही घरों में कंबल और रजाइयां (Blankets and quilts) बाहर आ जाते हैं. ठंड से बचने के लिए इन्हें ओढ़ना जरूरी होता है. लेकिन, इनकी देखभाल की जरूरी होती है. इन भारी भरकम कंबल व रजाइयों को धोना आसान नहीं होता है इसलिए इन्हें गंदा होने से बचाना जरूरी है और इसके लिए इन पर कवर लगाया जाता है. कवर को उतार पर साफ करना आसान होता है. हालांकि रजाई और कंबलों पर कवर लगाना उतारना सिर्फ एक आदमी के बस की बात नहीं है. खासकर अगर रजाई और कंबल भारी हों. इसके साथ ही अक्सर रजाई व कंबल कवर में एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें ओढ़ने में काफी परेशानी होती है. इन दोनों समस्याओं को दूर करने में कुछ हैक्स हो सकते हैं मददगार. आइए जानते हैं ऐसे हैक्स जिनसे रजाई कंबलों पर कवर चढ़ाना आसान हो जाएगा और वे कवर में इकट्ठा भी नहीं होंगे. रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाई जा सकती हैं ये 3 चीजें, बेदाग होकर निखर जाता है चेहरा रजाई व कंबलों पर कवर लगाने के आसान हैक्स आसानी से रजाई (Rajai) या कंबल पर कवर लगाने के लिए सबसे पहले कवर को उल्टा कर लें और बेड पर अच्छी तरह से फैला लें और उसके ऊपर रजाई या कंबल जिस पर कवर लगाना है उसे फैला लें. अब कवर के सिले हुए हिस्से की ओर से उसे रोल करना शुरू करें और कवर और रजाई को रोल करते हुए दूसरे सिरे तक पहुंच जाएं और पूरे रोल को उसके अंदर डाल दें. अब उसे खोलते जाएं. इस तरह बहुत आसानी से रजाई या कंबल पर कवर लग जाएगा.कवर में कंबल को इकट्ठा होने से बचाने की ट्रिकअक्सर रजाई या कबल कवर के अंदर इकट्ठा हो जाती है और उसे ओढ़ने मे परेशानी होने लगती है. इस परेशानी से बचने के लिए रजाई या कंबल के चारों कोनों पर छोटी-छोटी डोरियां सिल लें. इसके लिए नाड़े का भी यूज किया जा सकता है. इसके बाद कवर को उल्टा कर उसके कोने पर भी डोरिया सिल लें. अब पहले वाली ट्रिक की तरह कवर को उलटा कर बिछाएं और कंबल को उसके ऊपर बिछा लें. कवर के बंद सिरे पर लगाई गई डोरियों को कंबल की डोरियों से बांध दें और पहले वाली ट्रिक के अनुसार फोल्ड कर कवर लगाएं. कवर के खुले हिस्से को कच्चे टांकों से बंद करने से पहले उसे हिस्से की डोरियां को भी बांध दें. इस ट्रिक के कारण कंबल या रजाई कभी भी कवर में इकट्‌ठा नहीं होंगी और उसे आसानी से ओढ़ा जा सकेगा. भारी भरकम रजाई व कंबलों पर कवर लगाना और उन्हें कवर के अंदर इकट्‌ठा होने से बचाना दोनों ही काम काफी परेशानी वाले लगते हैं, लेकिन इन आसान से हैक्स की मदद से आप इन दोनों परेशानियों से बच सकते हैं.

भारी भरकम रजाई व कंबलों पर कवर लगाना और उन्हें कवर के अंदर इकट्‌ठा होने से बचाना दोनों ही काम काफी परेशानी वाले लगते हैं. लेकिन, इन आसान से हैक्स की मदद से आप इन दोनों परेशानियों से बच सकते हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button