रायपुर संभागछत्तीसगढ़

रायपुर की कार ने दुर्ग में किया था बड़ा कांड, दो आरोपी हुए गिरफ्तार…

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दे प्रार्थी पलास चंद्राकर पिता लक्ष्मीकांत चंद्राकर उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 05, गयानगर दुर्ग, थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) दिनांक 18.12.2023 के 15:30 बजे थाना उपस्थित आकर पटेल चौक दुर्ग के पास स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 NJ 5437 का चालक व उसके साथी के विरूद्ध तेज लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर प्रार्थी के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर चोट पहुंचाने व मोटर सायकल को क्षतिग्रस्त करने और गाड़ी रोकने के लिए कहने पर साइड सीट में बैठा हुआ व्यक्ति अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का हाथ विंडो में था तो ड्राइवर के द्वारा विंडो ग्लास चढ़ा दिया।

इसके बाद प्रार्थी का हाथ फस गया प्रार्थी के द्वारा बार-बार मना करने और बचाने ,छोड़ने की बात बोलने पर गाड़ी में बैठे ड्राइवर और उसके साथी के द्वारा बोलने लगे कि तुझे जान से खत्म कर देंगे कहते हुए गाड़ी को तेज रफ्तार से भागने लगे प्रार्थी का हाथ विंडो की गिलास में फांसी होने की वजह से जैसे तैसे बाहर में ही लटक रहा और आरोपियों के द्वारा गाड़ी को तेज रफ्तार से भागते चले जा रहे थे रास्ते में आने वाले दीवाल या खंभे से टकराने की कोशिश करवा रहे थे और गाड़ी को पटेल चौक से गंजपारा होते हुए नयापारा रोड की ओर ले जा रहे थे।

अमर हाइट्स बिल्डिंग में गाड़ी को घुसा दिए ड्राइवर अजहरुद्दीन मौके से फरार हो गया और उसका दूसरा साथी लोकेश मरकाम और सीजी 04 NJ 5437 स्विफ्ट डिजायर को लेकर थाना थाना आए थाना आए आरोपी जहीरूद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों आरोपियों के खिलाफ 279 337, 294 ,506, 307 Ipc तहत के तहत जुडिशल डिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों का नाम :-

  1. (ड्राइवर )जहीरूद्दीन पिता अकीमुद्दीन उम्र 32 साल साकिन ग्राम तारालीम थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल मुकाम कमल चौक रामेश्वर नगर भनपुरी
  2. लोकेश मरकाम पिता छबिलाल मरकाम उम्र 20 साल साकिन ग्राम तारालीम थाना बेरला जिला बेमेतरा.
Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button